Star khabre, Faridabad; 20th May : उपायुक्त विक्रम सिंह ने जानकारी दी कि हरियाणा सरकार द्वारा ट्रांसजेंडर समुदाय के पुनर्वास और सामाजिक पुनः स्थापना के उद्देश्य से गरिमा गृह स्थापित किए जा रहे हैं। इस पहल को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण तथा अंत्योदय (सेवा) विभाग, हरियाणा, पंचकूला द्वारा संचालित किया जाएगा। गरिमा गृहों में ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को आवास, भोजन, दवाइयां और अन्य आवश्यक सेवाएं प्रदान की जानी है ।
उन्होंने कहा कि इच्छुक एनजीओ / सी.बी.ओ ई.अनुदान पोर्टल पर अपने आवेदन फार्म जमा कर सकते है। आवेदनकर्ताओं को सूचित किया जाता है कि आप अपने आवेदन पत्र को दिनांक:- 31 मई 2025 तक पूरा करके कार्यालय के ऑन-लाईन पोर्टल (https://grantsmsje.gov.in/