Star Khabre, Faridabad; August 4th : महिलाओं के कल्याण के लिए जागरूकता बढ़ाने की दिशा में भारत सरकार की नेक पहल ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ‘ मिशन में अपनी भागीदारी का हाथ आगे बढ़ाते हुए एसआरएस गु्रप ने डॉ. अनिल जिंदल की अध्यक्षता में फरीदाबाद में बच्चियों की सामाजिक स्थिति में बदलाव का प्रयास किया है। समूह का प्रयास बच्चियों और उनके परिवार को बच्चियों के जन्म से ही बेहतर बनाने का है।
इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए एसआरएस गु्रप एसआरएस सनफ्लैग हॉस्पिटल ने फरीदाबाद में जन्म लेने वाली बच्ची के अभिभावकों को उसके नाम 10 हजार रुपये की एफडी और दूसरी बच्ची के जन्म पर 15 हजार रुपये की एफडी कराने में फंड देगा। यह योजना उन सभी बच्चियों के लिए लागू होगी जिनका जन्म एसआरएस सनफ्लैग हॉस्पिटल में एक सितंबर 2014 के बाद हुआ है। कार्यक्रम के मौके पर एसआरएस सोशल वैलफेयर एसोसिएषन के चेयरमैन डॉ.अनिल जिंदल ने कहा, कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मिशन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता में सक्षम होने पर हमें बेहद खुशी हो रही है। यह मिशन देश में बेटियों को सशक्त बनाने की दिशा में ठोस तरीके से सामाजिक बदलाव लाने में सक्षम है। एसआरएस सनफ्लैग हॉस्पिटल के सीईओ डॉ. दीपक गुप्ता ने कहा, कि हरियाणा में घटता लिंगानुपात एक वास्तविक संकट है और इस असंतुलन के बुरे प्रभाव समाज की प्रगति एवं खुशहाली और मानवता के भविष्य को हर तरह से प्रभावित करते हैं। इस अवसर पर एसआरएस सोशल वैलफेयर एसोसिएशन के निदेशक डॉ. के कुमार, प्रोजैक्ट मैनेजर नीरू गोहरी और सनफ्लैग हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राकेश बत्रा भी मौजूद थे।