Star khabre, Faridabad; 31st August : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर सोमवार को पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के अलावा दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन के अधिकारी भी तैयारियों में जुटे रहे। प्रधानमंत्री का हेलीकाप्टर सेक्टर-12 खेल परिसर में उतरेगा। इसके लिए वहां पर तीन हेलीपैड बनाए गए हैं। सोमवार को पुलिस आयुक्त सुभाष यादव व जिला उपायुक्त डा. अमित अग्रवाल ने खेल परिसर में बन रहे हेलीपैड का जायजा लिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 सितंबर को मेट्रो का शुभारंभ करने के बाद सेक्टर-12 में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके लिए सेक्टर-12 इंडियन आयल कारपोरेशन के सामने मैदान में पंडाल लगना तथा मंच बनना शुरू हो गया। डीएमआरसी अधिकारी भी दिन भर सभा स्थल व मेट्रो स्टेशनों का अवलोकन किया।
स्पीड में चली मेट्रो, करवाई क्रा¨सग
बेशक मेट्रो का ट्रायल रन पूरा हो चुका है तथा सुरक्षा आयुक्त से एनओसी मिलने के बाद 6 सितंबर को इसका उद्घाटन हो रहा है। इसके बावजूद डीएमआरसी किसी तरह की खामी नहीं छोड़ना चाहती है। इसके चलते सोमवार को बदरपुर-फरीदाबाद ट्रैक पर मेट्रो को पूरी गति से चलवा कर देखा गया। इसके अलावा दो ट्रेनों को आमने सामने से क्रास करवाना तथा गति में ट्रैक चेंज भी करवाकर देखा गया। इस दौरान डीएमआरसी अधिकारी भी मौजूद रहे।