Star Khabre, Faridabad; 7th December : डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में डॉ. भीमराव अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना के तहत वर्ष 2022-23 के लिए अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति तथा पिछड़ा वर्ग (ब्लॉक ए व बी) तथा सामान्य समुदाय के छात्रों से एक दिसंबर से 31 जनवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान करते हुए कहा कि विद्यार्थी सरल हरियाणा डॉट जीओवी डॉट इन पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं।
इन दस्तावेज की होगी जरूरत
डीसी विक्रम ने बताया कि आवेदन के साथ तहसीलदार द्वारा शिक्षा के उद्देश्य से जारी किया गया पिता का नवीनतम आय प्रमाण पत्र (पिता की मृत्यु की स्थिति में माता का आय प्रमाण पत्र तथा पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र), विद्यार्थी का जाति प्रमाण पत्र, हरियाणा रिहायशी प्रमाण पत्र, परिवार पहचान पत्र, आईएफएससी कोड सहित छात्र का बैंक खाता पासबुक की प्रति, स्कूल, कॉलेज द्वारा जारी परीक्षा पहचान पत्र, 10वीं, 12वीं तथा स्नातक की मार्कशीट, छात्र का आधार कार्ड तथा फोटो की जरूरत होगी। सभी दस्तावेज राजपत्रित अधिकारी द्वारा प्रमाणित या मूल अपलोड करने होंगे। अधिक जानकारी के लिए जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।