Star Khabre, Haryana; 24th June : आयुष्मान भारत योजना के तत मुफ्त इलाज की आस लगाए बैठे गरीब परिवारों को निजी अस्पताल झटका देने जा रहे है। करनाल के प्राइवेट अस्पतालों ने 1 जुलाई से आयुष्मान कार्ड के तहत मरीजों को भर्ती करने और इलाज नहीं करने का अल्टीमेटम जारी कर दिया है। बता दें कि अपनी मांगों को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन करनाल की टीम डीसी उत्तम सिंह से मिलने पहुंची और ज्ञापन दिया। डीसी से मुलाकात के बाद डॉक्टर्स ने बताया कि करनाल जिले के प्राइवेट अस्पताल अब तक सैकड़ों मरीजों का इलाज आयुष्मान योजना के तहत इलाज कर चुके है इस इलाज का बिल करीब 18 करोड़ रुपए बना है, लेकिन सरकार की तरफ से अभी तक इसका भुगतान नहीं किया गया। वहीं योजना के लिए सरकारी पोर्टल में भी बदलाव कर दिया है। डॉक्टर ने कहा कि आगामी 27 जून को मीटिंग बुलाई गई है जिले से सभी प्राइवेट अस्पताल 1 जुलाई से आयुष्मान योजना के मरीजों का इलाज करना बंद कर देंगे।
News source : PunjabKesari