Star Khabre; Faridabad;13th August उपायुक्त यशपाल ने शनिवार को अमृता अस्पताल में पहुंचकर 24 अगस्त को आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की तैयारियों का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने हैलीपैड, वीवीआईपी रूट, पंडाल सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों से बात की और जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। उनके साथ अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा, एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल व सीटीएम नसीब कुमार सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे। उस दौरान उपायुक्त यशपाल ने मथुरा रोड स्थित बड़खल चौक से अपना दौरा शुरू किया। यहां उन्होंने निर्देश दिए कि सड़क के सौंदर्यकरण का कार्य जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि सड़क पर किसी भी तरह का अवैध अतक्रिमण नहीं होना चाहिए। इसके साथ ही रेलिंग, रंग रोगन सहित पौधरोपण के सभी कार्य भी समय से पूरे किए जाएं। इसके बाद वह पूरी सड़क का निरीक्षण करते हुए अमृता अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने बताया कि अमृता अस्पताल के साथ लगते खेतों में ही हैलीपैड बनाया जाएगा। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्धारित समय में यह कार्य पूरा करने के लिए कहा। इसके अलावा उन्होंने मुख्य कार्यक्रम स्थल तक आने के लिए रैंप व अन्य व्यवस्थाओं को लेकर अमृता अस्पताल के संचालकों व अधिकारियों से बातचीत की।