Star Khabre; Faridabad;3rd August: गुरुग्राम से-77 की पाम हिल सोसायटी में 17 वीं मंजिल से गिरे 5 मजदूरों में से 4 मृतक मजदूरों के घर आज एनआईटी फरीदाबाद विधायक नीरज शर्मा ने मौके पर पहुंच कर जायजा लिया इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात-चीत के दौरान भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों पर तंज कसते हुए कहा कि प्रशासन सोया हुआ है आज भी उपरोक्त बिल्डिंग को देखेंगे तो आप पाएंगे की सुरक्षा की दृष्टि से कोई इंतजाम नहीं है जबकि जब किसी सोसायटी का निर्माण कार्य शुरू होता है
तो उसके चारों तरफ जाल लगाया जाता है और उसकी गुणवत्ता की जांच के लिए सरकार ने इन्ड्रीयल हेल्थ एंड सेफ्टी विभाग बनाया हुआ है लेकिन वह अपना काम नहीं कर रहा है इस पूरे घटनाक्रम में बिल्डर और ठेकेदार की गलती तो है साथ ही प्रशासन की भी पूरी गलती है। ऐसा लगता है प्रशासन की नजरों में मजदूरों की जान की कोई कीमत नहीं है क्योंकि विभाग के पदाधिकारी मजदूरों के हित में काम ना कर के बिल्डरों के हित में काम रहे है। विधायक नीरज शर्मा ने कहा की मैं फरीदाबाद से यहां इसलिए आया की क्योकि मै मजदूरों के शहर से आता हूँ मेरे पिता जी स्वः पं0 शिवचरण लाल शर्मा पूर्व श्रम एवं रोजगार मंत्री रहे हरियाणा में इसलिए जहां भी मजदूर के संग अन्याय होता है मुझसे वहाँ जाए बिना रहा नहीं जाता। आज गुड़गांव ही नहीं पूरे हरियाणा जंगलराज चल रहा है और जो काम भाजपा सरकार को करना चाहिए वह काम न कर के बिल्डरों की पैरवी कर रही है अगर समय रहते सरकार सम्बन्धित विभाग सही दिशा में काम करने का निर्देश देती तो आज 4 मजदूरों की जान नही जाती।