Star Khabre, National; 17th June : उड़ान के दौरान एक विमान के इंजन में आग लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार न्यूजीलैंड में उस समय एक बड़ा विमान हादसा टल गया सोमवार को एक यात्री विमान का इंजन बंद हो जाने के बाद उसे सुरक्षित तरीके से न्यूजीलैंड के हवाई अड्डे पर उतारा गया है। फायर एंड इमरजेंसी न्यूजीलैंड के शिफ्ट सुपरवाइजर लिन क्रॉसन ने बताया कि क्वीन्सटाउन से उड़ान भरने के करीब 50 मिनट बाद जब विमान इन्वरकार्गिल पहुंचा तो फायर ब्रिगेड कर्मियों को पहले से ही वहां तैनात किया गया था।क्वीन्सटाउन एयरपोर्ट की प्रवक्ता कैथरीन निंड ने बताया कि इंजन में आग लगने का कारण और विमान में सवार यात्रियों की संख्या का तुरंत पता नहीं चल पाया है।53,000 की आबादी वाला क्वीन्सटाउन न्यूजीलैंड के साउथ आइलैंड का लोकप्रिय पर्यटन स्थल है, जो स्कीइंग, एडवेंचर टूरिज्म और अल्पाइन विस्टा के लिए प्रसिद्ध है। वर्जिन ऑस्ट्रेलिया ने ईमेल से भेजे गए बयान में कहा कि यह घटना “संभावित पक्षी से टकराने” के कारण हुई होगी। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया बोइंग 737-800 जेट विमान में आग लगी थी जब वह ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न के लिए रवाना हुआ था। इस दौरान मार्ग में परिवर्तन कर विमान को न्यूजीलैंड के इन्वरकार्गिल शहर में उतारा गया था।
News Source : PunjabKesari