Shikha Raghav, Faridabad ; 10th January : नगर निगम सदन में इस बार गुर्जर बिरादरी के पार्षदों का दबदबा रहेगा। 40 वार्ड में से 15 में गुर्जर बिरादरी के पार्षद चुनकर आए हैं। पिछले सदन में 35 वार्ड में से 11 पार्षद गुर्जर जीते थे। इस बार भाजपा ने 12 उम्मीदवार गुर्जर बिरादरी से उतारे थे। मगर इनमें से 10 ही चुनाव जीते हैं। सात गुर्जर पार्षद निर्दलीय जीते हैं। भाजपा के दो गुर्जर प्रत्याशी चुनाव हारे हैं। मगर उनकी जगह भी गुर्जर ही निर्दलीय रूप में जीते हैं।
निर्दलीय जीते पार्षदों में चार तो वे हैं जो भाजपा से ही टिकट मांग रहे थे। निर्दलीय जीते सात गुर्जर पार्षदों में से दो वार्ड-16 से राकेश भड़ाना व वार्ड-21 से जितेंद्र भड़ाना कांग्रेस के पूर्व मंत्री महेंद्र प्रताप ¨सह समर्थक हैं। जो भाजपा से टिकट मांग रहे थे उनमें वार्ड नंबर-3 से जयवीर खटाना, वार्ड नंबर- चार से शीतल खटाना, वार्ड नंबर- 29 से नीतू भाटी व वार्ड नंबर-37 से दीपक चौधरी शामिल हैं। इसके अलावा वार्ड नंबर-25 से जीतीं मुनेश भड़ाना का फिलहाल किसी दल से कोई संबंध नहीं है। राजनीतिक हल्कों में चर्चा है कि चार निर्दलीय गुर्जर जो भाजपा से टिकट मांग रहे थे, वे केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के संपर्क में हैं और नगर निगम सदन में भाजपा के सहयोगी ही रहेंगे। इनमें से वार्ड-37 से दीपक चौधरी ने तो जागरण को बताया कि वे भाजपा के ही थे और भाजपा के ही रहेंगे।
——————-
भाजपा से पार्षद बने गुर्जर
वार्ड-8 से ममता चौधरी
वार्ड-9 से महेंद्र सरपंच
वार्ड-10 से मनवीर भड़ाना
वार्ड-19 से सतीश चंदीला
वार्ड-20 से हेमा बैसला
वार्ड-23 से गीता रक्षवाल
वार्ड-24 से सोमलता भड़ाना
वार्ड-26 से अजय बैसला
वार्ड-27 से देवेंद्र चौधरी
वार्ड-40 से सविता तंवर
———-
अपनी बिरादरी को संदेश देने में कामयाब रहे कृष्णपाल
पहले पार्टी संगठन से अपनी बिरादरी के लिए 12 टिकट दिलवाने और फिर गुर्जर बिरादरी से निर्दलीय जीते सात में से चार पार्षदों को अपने संपर्क में करके केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर अपनी बिरादरी में बड़ा राजनीतिक संदेश देने में कामयाब रहे। वार्ड-3 व चार सहित वार्ड-29 में प्रचार के दौरान गुर्जर बिरादरी के निर्दलीय प्रत्याशियों के खिलाफ प्रचार न करने के आरोप भी केंद्रीय राज्यमंत्री पर चुनाव के समय में लगे। इसके अलावा रविवार देर रात जब वार्ड-37 में पार्टी प्रत्याशी महेश गोयल की जीत सुनिश्चित होने के बाद दोबारा मतगणना की बात आई तो सूत्र बताते हैं कि गुर्जर ने ही दीपक चौधरी की मदद की। उद्योग मंत्री विपुल गोयल सहित बल्लभगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा एक बार परिणाम घोषित किए जाने के बाद दोबारा मतगणना कराए जाने के खिलाफ थे। मगर गुर्जर के हस्तक्षेप के कारण मतगणना दोबारा हुई। बहरहाल, नगर निगम चुनाव में 17 गुर्जर पार्षद बनने का सीधा राजनीतिक लाभ केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर को ही मिलेगा। कृष्णपाल के समर्थक तो यह भी कह रहे हैं कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की गुर्जर बिरादरी में जब यहां का यह संदेश जाएगा तो भाजपा को सीधा लाभ मिलेगा।
अन्य बिरादरी
जाट 5
अहीर 4
पंजाबी 3
ब्राह्मण 3
वैश्य 2