Shikha Raghav, Faridabad; 04th January : नगर निगम चुनाव में वार्ड-22 से भाजपा प्रत्याशी जितेन्द्र यादव (बिल्लू पहलवान) के समर्थन में झरिया मार्केट में जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर मुख्य रूप से उपस्थित रहे। भाजपा प्रत्याशी जितेन्द्र यादव के लिए वोट की अपील करते हुएचौ.कूष्णपाल गुर्जर ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार ने ईमानदारी से काम करते हुए लोगों का दिल जीत लिया है। उन्होंने कहा कि जितेन्द्र यादव को अधिक से अधिक वोट देकर जिताए ताकि क्षेत्र का विकास और तेज गति से हो सके। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छोटे चुनाव पर नजर रखते है तभी तो उन्होंने देश में किसी जगह पर भी हुए नगर निगम चुनाव में भाजपा की जीत पर तुरंत ट्रवीट करके बधाई दी।
चौ.कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि आगामी 8 तारीख को मोदी जी ट्रवीट करके फरीदाबाद को बधाई दें यह उनकी दिल्ली ख्वाईश है और यह तभी संभव हो सकता है जब आप भाजपा के पक्ष में भारी मतदान करके ज्यादा से ज्यादा भाजपा प्रत्याशियों को जिताएं। उन्होंने कहा कि इससे उनका प्रधानमंत्री के सामने मान सम्मान बढ़ेगा जिससे में ज्यादा से ज्यादा फरीदाबाद के विकास के लिए मांग सकता हुं। उन्होंने कहा कि जैसे मोदी जी के लिए बनारस है उसी तरह मेरे लिए सेक्टर-28 से लेकर सराय ख्वाजा का क्षेत्र है क्योंकि इस क्षेत्र के साथ साथ मेरा भी विकास हुआ है। चौ. कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि पिछले ढाई साल से शहर बिल्कुल बदल चुका है और छह महीने बाद आप बदरपुर बार्डर से बल्लभगढ़ केवल 8 मिनट में पार कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने नहर पर कई पुल बनाए है जिसके कारण सराय क्षेत्र और नहरपार के क्षेत्र की दूरी तो कम हुई ही है साथ ही साथ लोगों के पैसे और समय की भी बचत हुई है। उन्होंने कहा कि अगले कुछ समय में आपके क्षेत्र की सभी सडक़े आरएमसी युक्त होगी और रैनीवेल का पांचवा चरण भी शुरू हो जाने से सभी को मीठा पानी उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा आने वाली 8 जनवरी को एक एक वोट जितेन्द्र यादव को देकर भाजपा को मजबूत बनाना है। सभा को संबोधित करते हुए जितेन्द्र यादव (बिल्लू पहलवान) ने कहा कि मेरे प्यारे वार्ड वासियों मैं आप सभी के बीच आपका आर्शीवाद और प्यार पाने के लिए आया हुं। उन्होंने कहा कि मैं आपका एक सेवक हुं और हमेशा ही आपका सेवक बना रहुंगा। जितेन्द्र यादव (बिल्लू पहलवान) ने कहा कि आगामी 8 जनवरी को कमल के निशान वाला बटन दबाकर मुझे नगर निगम सदन में भेंजे ताकि में आपके तरक्की के द्वार को खेल सकूं।