Shikha Raghav, Faridabad; 03rd January : उद्योगपति सुनील गुलाटी पर नगर निगम के वार्ड नंबर 32 प्रत्याशी वीरेंद्र कुमार मखीजा के चुनाव प्रभारी को उनके चुनाव कार्यालय पर धमकी देने का आरोप लगा है। पीडि़त वीरेंद्र कुमार मखीजा के चुनाव प्रभारी भारत आहुजा ने सुनील गुलाटी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
शिकायतकर्ता भारत आहुजा ने पुलिस चौकी इंचार्ज सैक्टर 14 को दी गई अपनी शिकायत में कहा है कि वह एन एच 2 डी-मकान नंबर 7 फरीदाबाद के रहने वाले हैं और वह उम्मीदवार वीरेंद्र कुमार मखीजा के चुनाव प्रभारी हैं। आज 3 जनवरी दोपहर 12: 20 मिनट पर वह अपने बहनोई एवं वार्ड नंबर 32 के प्रत्याशी वीरेंद्र कुमार मखीजा के साथ सैक्टर 14 की मार्केट में स्थित चुनाव कार्यालय पर बैठे हुए थे। उसी समय उद्योगपति सुनील गुलाटी पुत्र वी.बी. गुलाटी निवासी 1329 सैक्टर 14 उनके चुनाव कार्यालय पर आए। सुनील गुलाटी ने उनके कार्यालय पर आते ही उनके बहनोई वीरेंद्र कुमार मखीजा से गाली गलौच करते हुए उन्हें चुनाव से हट जाने की लिए जमकर धमकाया।
गुलाटी ने कहा कि वह अपना दफ्तर बंद कर दें और चुनाव से हट जाएं, नहीं तो तुम्हें सबक सिखा दूगां। गुलाटी का गुस्सा देखकर जब वह बीच में आए तो वह उन्हें भी धमकी देने लगे। भारत आहुजा के अनुसार सुनील गुलाटी ने बीच में आने पर उन्हें खूब गालियां दी और जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि या तो तुम मेरे प्रत्याशी के सामने बैठ जाओ , नहीं तो तुम्हें चुनाव लडऩा सिखा दूगां। सुनील गुलाटी ने चुनाव कार्यालय पर लगे विरेंद्र मखीजा के बोर्ड भी हटवाने की धमकी दी।
पीडि़त भारत आहुजा ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि उन्हें व प्रत्याशी वीरेंद्र कुमार मखीजा को उपरोक्त आरोपी व भाजपा प्रत्याशी से जान का खतरा है। इसका कारण शिकायत में बताया गया है कि आरोपी सुनील गुलाटी का फरीदाबाद के चर्चित फाईनेंसर गोपाल हत्याकांड में नाम शामिल रहा है। इसलिए तत्काल उन्हें पुलिस सुरक्षा मुहैया करवाई जाए और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। वहीं दूसरी ओर सुनील गुलाटी ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को निराधार बताया।