Star khabre, Faridabad; 1st August : पूर्व पार्षद जिला परिषद् और भाजपा नेता ठाकुर शैलेंदर सिंह गुरुवार की सुबह तुलसी के पौधे कावड़ियों को बाँटने के लिए मंदिर में पहुंचे। नेशनल हाईवे ट्रैफिक पुलिस थाना के पास प्राचीन हनुमान मंदिर में सावन शिवरात्रि को लेकर कांवड़ यात्री काफी संख्या में ठहरे हुए है सभी कांवड़ियें भगवान शिव का जलाभिषेक 2 अगस्त को करेंगे। ठाकुर शैलेंदर सिंह ने अपनी टीम के साथ 21 तुलसी के पौधे कावड़ यात्रियों को बांटा। उन्होंने कावड़ियों के साथ बम बम भोले के कई बार उद्धघोष भी लगाया।
पूर्व पार्षद जिला परिषद् और भाजपा नेता ठाकुर शैलेंदर सिंह ने कहा की इस समय पवित्र सावन मास चल रहा है। ऐसे मैं कावड़ लेने गए कांवड़ यात्री काफी संख्या में गंगा जल लेकर वापस लौट रहे है। और शहर के कई मंदिरों में उन्होंने ठहराव किया हुआ है। ऐसे में पर्यावरण सुरक्षा जो की हम सबके जीवन के लिए सबसे ज्यादा जरुरी है उसकी देखभाल को देखते हुए उन्होंने कावड़ियों को तुलसी का पौधा देने का मन बनाया और आज प्राचीन हनुमान मंदिर से इसकी शुरुआत की गई है। वह अपनी टीम के साथ कल भी 101 तुलसी के पौधे मंदिरों जाकर कावड़ियों को बाँटेंगे। उन्होंने कहा की तुलसी से बढ़िया पौधा और कोई नहीं हो सकता । तुलसी के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण वायरल, बैक्टीरियल और फंगल संक्रमण को रोककर आंखों के स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में मदद करते हैं। यह आंखों की सूजन को भी शांत करता है और तनाव को कम करता है । तुलसी एक प्राकृतिक माउथ फ्रेशनर और एक मौखिक कीटाणुनाशक है। ओसीमम सैंक्टम मुंह के छालों को भी ठीक कर सकता है। हिंदू मान्यताओं में एक पवित्र पौधा है। हिंदू धर्म में घर में तुलसी का पौधा लगाना बेहद शुभ माना जाता है। मान्यता है कि जिस घर में तुलसी का पौधा होता है वहां सुख-समृद्धि और खुशहाली का वास होता है,। ऐसे में उन्होंने सावन मास जैसे पवित्र दिनों में इसे भोले भक्तों को बाँटने का निर्णय लिया है ।