Star Khabre, Faridabad; 30th December : फरीदाबाद के सेक्टर-12 स्थित खेल परिसर में खेल प्रतियोगिता के नाम पर की गई करोड़ों रूपए की ठगी करने के मामले में स्थानीय जिला प्रशासन द्वारा संबंधित खिलाडिय़ों द्वारा धरना-प्रदर्शन करने के बावजूद आयोजकों के खिलाफ कार्यवाही न किए जाने से रूष्ट देशभर के सैकड़ों खिलाडिय़ों ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात कर उनसे न्याय की गुहार लगाई है। सांसद राहुल गांधी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए हरियाणा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डा. अशोक तंवर से संपर्क कर अविलंब पीडि़त खिलाडिय़ों को न्याय दिलाने के लिए किए गए आदेश के बाद देर सायं फरीदाबाद के कांग्रेसियों ने रोष प्रदर्शन करते हुए कैंडल मार्च निकालते हुए जिला उपायुक्त कार्यालय का घेराव कर दिया और कांग्रेसी देर रात जब तक अड़े रहे और करीब चार घण्टों की जद्दोजेहद के बाद प्रशासन को कांग्रेसियों के समक्ष झुकना पड़ा और देर रात को ही उक्त प्रतियोगिता के आयोजक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश जिला उपायुक्त द्वारा किए गए। इससे पूर्व हरियाणा कांग्रेस के महासचिव एवं फरीदाबाद जिले के प्रभारी प्रदीप जैलदार, विकास चौधरी, राकेश भडाना, सुमित गौड, बलजीत कौशिक, पं. राजेंद्र शर्मा, महेंद्र शर्मा, ज्ञानचंद आहुजा, अनीशपाल, नरेश गोदारा, मोनू ढिल्लो, दिनेश चंदीला, नरेंद्र शर्मा, राजेश आर्य, ज्ञानचंद आहुजा, राजेश तेवतिया, डा सौरभ शर्मा, धर्मपाल चहल आदि दिल्ली राहुल गांधी के निवास पर पहुंचे, जहां से पीडि़त खिलाडिय़ों को मैट्रो ट्रेन में बैठाकर फरीदाबाद तक लाया गया।
वहां से सभी खिलाड़ी कांग्रेसी के साथ विरोध जुलूस की शक्ल में उपायुक्त चंद्रशेखर के निवास पर पहुंचे तथा उपायुक्त के निवास को पूरी तरह से घेर लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल बुला लिया गया और कांग्रेसियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन कांग्रेसी किसी भी दबाव के आगे नहीं झुके और वह आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किए जाने और इस प्रतियोगिता को संरक्षण दे रहे प्रदेश के वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु की संलिप्तता की भी जांच करवाए जाने की मांग पर अड़े रहे। इस अवसर पर सैकड़ों की तादाद में मौजूद प्रतियोगिता के पीडि़त खिलाडिय़ों ने जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। कांग्रेसियों ने कहा कि इस प्रतियोगिता की आड़ में मोटी रकम की धन उगाही की गई है वहीं इस प्रतियोगिता में देश के 23 राज्यों से आए करीबन 3 हजार से अधिक खिलाडिय़ों से 5 हजार रूपए तक की एंट्री फीस के नाम पर राशि ली गई है तथा इस प्रतियोगिता के नाम पर भाजपा के शीर्ष नेताओं ने करोड़ों रूपए का घोटाला किया है, जिनकी जांच करके उक्त सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए लेकिन प्रशासन अब तक भाजपा के मंत्री व शीर्ष नेताओं की संलिप्तता के चलते मामले की लीपापोती में लगा हुआ है, जिसे कांग्रेस व फरीदाबाद की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। कांग्रेस के प्रदेश महासचिव प्रदीप जैलदार ने कहा कि भाजपा खेलों के नाम पर खिलाडियों को गुमराह करने का काम कर रही है, जबकि वास्तविक सच्चाई यह है कि भाजपा सरकार में खिलाडिय़ों को नौकरी के लिए कोर्ट की शरण लेनी पड़ रही है। भाजपा राज में खेल एसो. बनाकर इसे धन उगाही का एक माध्यम बनाया जा रहा है। गौरतलब है कि 26 दिसंबर को निज्जा फेडरेशन के तत्वाधान में आयोजित की कई तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रदेश के वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु द्वारा किया गया था। इस प्रतियोगिता में देश के 23 राज्यों के 3 हजार खिलाडिय़ों ने भाग लिया था और आयोजन कमेटी द्वारा खिलाडिय़ों को सुविधा देने के नाम पर प्रति खिलाड़ी 5-5 हजार रूपए एंट्री फीस के रूप में लिए गए थे, लेकिन आयोजकों ने धन उगाही करके खिलाडियों को कोई सुविधा नहीं दी, यहां तक कि लडके व लडक़ी खिलाडियों को धर्मशाला में एक ही कमरे में सुलाने के लिए कह दिया गया और न ही उनके लिए भोजन आदि का उचित प्रबंध किया गया वहीं खिलाडियों को पूर्व में घोषित ईनाम की राशि भी नहीं दी गई, खिलाडियों के साथ बरती अनियमितताओं को लेकर संबंधित सैकडों खिलाडियों ने उसी समय आयोजकों के खिलाफ रोड पर उतर आए और फरीदाबाद में विरोध प्रदर्शन कर रोड जाम तक कर दिया था, लेकिन जिला प्रशासन पीडि़त खिलाडियों को न्याय नहीं दिला पाया, जिसके विरोध स्वरूप खिलाडियों ने देर रात कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का दरवाजा खटखटाया।