Shikha Raghav, Faridabad; 28th December : फरीदाबाद नगर निगम चुनावी दंगल में कूदे वार्ड नंबर-33 से प्रत्याशी वासदेव अरोड़ा की शैक्षिणिक योग्यता पर प्रश्रचिंह लगा हुआ है। सोशल मीडिया पर इनकी शिक्षा को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है। दरअसल वासदेव अरोड़ा ने बगैर 10वीं 12वीं किए आठवीं के बाद सीधे बीए की डिग्री प्राप्त कर ली है। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे संभव है, तो आईए आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं।
दरअसल वार्ड नंबर-33 से वासदेव अरोड़ा ने नगर निगम चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया तो उसमें उन्होंने शैक्षणिक योग्यता के लिए सिर्फ अपनी आठवीं की मार्कशीट दी और उसके बाद सीधे बीए की। क्षेत्र की जनता में चर्चा है कि वासदेव अरोड़ा ने 8वीं के बाद सीधे बीए की डिग्री प्राप्त कर ली है और वो भी ऐसी यूनिवर्सिटी से जहां इसका कोई रिकार्ड उपलब्ध नहीं है। वासदेव अरोड़ा ने इल्म यूनिवर्सिटी जोकि अब बंद हो चुकी है, उससे बीए द्वितीय वर्ष किया, जिसका रिकार्ड उपलब्ध नहीं है। इसके बाद उन्होंने बीए तृतीय वर्ष अरूणाचल यूनिवर्सिटी से कंपलीट किया और वहां से लगभग 75 प्रतिशत अंक लेकर पास हुए परन्तु हैरानी की बात यह है बीए उन्होंने बगैर 10वीं, 12वीं पास किए हुए की है। उनके पास 10वीं व 12वीं की कोई मार्कशीट नहीं है। अब इसे लेकर निर्वाचन आयोग ने अपना रूख कड़ा कर लिया है और निवार्चन अधिकारी ने यूजीसी व अरूणाचल यूनिवर्सिटी से रिकार्ड तलब किया है। अब यदि सब यूजीसी व यूनिवर्सिटी से सब वैरिफिकेशन होकर आया और यदि कुछ गड़बड़ पाई गई तो प्रत्याशी वासदेव अरोड़ा को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। निर्वाचन अधिकारी रीगन कुमार से उनके फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया जिस कारण उनसे संपर्क नहीं हो सका।