Shikha Raghav, Faridabad; 25th December : उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने फरीदाबाद नगर निगम चुनावों में बीजेपी की भारी जीत का दावा किया है। विपुल गोयल ने सेक्टर 15 में वार्ड नंबर 32 के बीजेपी उम्मीदवार मनमोहन गर्ग का चुनाव प्रचार किया। उनके साथ एफआईए प्रेजीडेंट नवदीप चावला,वरिष्ठ भाजपा नेता,राजेश नागर,केसी लखानी ,नरेंद्र गुप्ता और सोम मल्होत्रा समेत कई नेताओं ने भी प्रचार अभियान में शिरकत की। विपुल गोयल ने कहा कि चंडीगढ़ निकाय चुनावों के नतीजों ने दिखा दिया कि नोटबंदी के बाद जनता बीजेपी के साथ है। उन्होने कहा कि राज्य सरकार सबका साथ और सबका विकास की नीति पर काम कर रही है।
पूर्व की कांग्रेस और इनेलो सरकार पर फरीदाबाद की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए विपुल गोयल ने कहा कि बीजेपी सरकार के आने के बाद फरीदाबाद ने एक बार फिर विकास की रफ्तार पकड़ ली है,इसीलिए बीजेपी उम्मीदवारों को भारी जनसमर्थन मिल रहा है। उन्होने कहा कि राज्य सरकार बिजली,पानी,सड़क जैस बुनियादी समस्याओं के समाधान के लिए लगातार काम कर रही है और फरीदाबाद को एक बार फिर विकास के शिखर पर ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। विपुल गोयल ने कहा कि विपक्ष नोटबंदी के बाद बौखलाया हुआ है,क्योंकि काले धन पर वार कर प्रधानमंत्री ने एक साहसिक कदम उठाया है और काले धन के समर्थक अब घबराए हुए हैं। उन्होने कहा कि फरीदाबाद के निकाय चुनाव में एक बार फिर साबित हो जाएगा कि जनता पीएम नरेंद्र मोदी और राज्य की बीजेपी सरकार के साथ है। विपुल गोयल ने कहा कि फरीदाबाद में बीजेपी के पक्ष में एकतरफा हवा चल रही है और विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है।