Star Khabre, Faridabad; 23rd December : किसी भी विद्यार्थी को कड़ी मेहनत के बल पर ही शानदार सफलता हासिल हो सकती है और कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है, अत: विद्यार्थियों को चाहिए कि वे इस सच्चाई को मन में रख कर सफलता के उच्च मुकाम तक पहुंचने का प्रयास करें। यह उद्गार केन्द्रीय इस्पात मंत्री चौ. बिरेन्द्र सिंह ने गत सायं यहां नहर पार ग्रेटर फरीदाबाद स्थित माडर्न दिल्ली पब्लिक स्कूल में आयोजित वार्षिक दिवस एवं स्कालर बैज समारोह को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए प्रकट किए। उन्होंने दीपशिखा प्रज्जवलित करके समारोह का शुभारम्भ किया। उन्होंने समारोह में स्कूल के लगभग 700 विद्यार्थियों को स्कालेस्टिक एवं को-स्कालेस्टिक स्तर की उपलब्धि हासिल करने पर प्रशस्ती एवं प्रमाण-पत्र तथा स्मृति चिन्ह आदि भेंट करके सम्मानित किया।
विद्यालय के निदेशक राजीव गिरधर, सचिव देवेन्द्र गिरधर, प्राचार्य यू.एस.वर्मा, स्कूल प्रबन्धन समिति में अभिभावक प्रतिनिधि विजय चौधरी व विनय बजाज ने मुख्य अतिथि चौ. बिरेन्द्र सिंह को प्रमुख रूप से पुष्पगुच्छ भेंट करके स्वागत किया। चौ. बिरेन्द्र सिंह ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने वाले विद्यालय एवं शिक्षण संस्थाएं स्वत: ख्याति अर्जित कर लेते हैं और एक प्रकार से बच्चों के सफल भविष्य की पहचान व गारन्टी बन जाते हैं। माडर्न डीपीएस स्कूल ने भी अपने शुरूआती लगभग एक दशक के समयान्तराल में ही यह स्तर प्राप्त किया है जिसके लिए स्कूल प्रबन्धन बधाई का पात्र है।
इस्पात मंत्री ने कहा कि शिक्षा ही किसी भी व्यक्ति के कामयाब व उज्जवल भविष्य का आधार है। शिक्षा से ही व्यक्तित्व में निखार आता है और सही मायनों में सफलता का रास्ता स्पष्ट हो जाता है। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे अपने जीवन में लक्ष्य तय करके कामयाब शख्शियतों के आदर्शों का अनुसरण करते हुए संघर्ष करें तो उन्हें अवश्य लक्ष्य की प्राप्ति होगी।स्कूल के प्राचार्य यू.एस. वर्मा ने मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री चौ. बिरेन्द्र सिंह का स्वागत व्यक्त करते हुए स्कूल की वार्षिक प्रगति व उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। श्री वर्मा ने कहा कि चौ. बिरेन्द्र सिंह जमीन से जुड़े व सीधे सच्चे नेता हैं।
समारोह में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने माता के महत्व पर आधारित नाटक के अलावा रंगारंग सांस्कृतिक नृत्य कार्यक्रम, स्वागत गीत व सरस्वती वंदना की मनोरम प्रस्तुति दी। इस अवसर पर जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन दिनेश मलिक के अलावा तेजपाल नैन, चांद सिंह, एस.पी. चौधरी व रामनिवास तंवर सहित स्कूल प्रबन्धन समिति के सदस्य, बच्चों के अभिभावक व ग्रेण्ड पेरेन्ट्स, छात्र-छात्राएं एवं अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।