Star Khabre, Faridabad; 15th December : हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं फरीदाबाद प्रभारी प्रदीप जेलदार ने नगर निगम चुनाव पार्टी सिंबल पर लडेगी या स्पोर्ट पर इसके लिए एक 46 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। अब यह कमेटी फरीदाबाद के सभी 40 वार्डों का जायजा लेकर और इच्छुक उम्मीदवारों से चर्चा कर यह तय करेगी कि पार्टी नगर निगम चुनाव अपने सिंबल पर लड़ाएगी या फिर कांग्रेस उम्मीदवार को सिर्फ स्पोर्ट करेगी। इस कमेटी में पूर्वमंत्री, विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के साथ-साथ युवा कांग्रेसी नेताओं को भी शामिल किया है, जो वार्ड स्तर पर उम्मीदवारों का चयन करके अपनी रिपोर्ट पार्टी हाईकमान को भेजेगी। श्री जैलदार आज सेक्टर-21 स्थित जिमखाना क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उनके साथ पूर्व विधायक आनंद कौशिक, प्रदेश महासचिव पं. राजेंद्र शर्मा, राजा राजकुमार तेवतिया, प्रदेश सचिव सुमित गौड़, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विकास चौधरी, बलजीत कौशिक, सत्यवीर डागर, किरण गोदारा, राजन ओझा, महेंद्र शर्मा, राकेश भड़ाना, सरदार परमजीत सिंह गुलाटी, ज्ञानचंद आहुजा, दिनेश चंदीला, ललित भड़ाना, नरेश गोदारा, संजय सैफी, सहीराम रावत, रोहित नागर, डा. सौरभ ढोगरा, सीमा जैन, अनीशपाल आदि मौजूद थे।
श्री जेलदार ने कहा कि यदि पार्टी नगर निगम चुनाव सिंबल पर नहीं लड़ाएगी तो फिर वह प्रत्येक वार्ड में अपने कांग्रेस उम्मीदवार को स्पोर्ट करेंगे। यानि उस कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थन में सभी कांग्रेसी नेता प्रचार करेंगे और उसके लिए वोट मांगेंगे। प्रदीप जेलदार ने कहा कि नगर निगम चुनावों को लेकर बनाई गई कमेटी में निवर्तमान जिलाध्यक्ष बी.आर. ओझा, पूर्वमंत्री ए.सी. चौधरी, महेंद्र प्रताप, पूर्व विधायक आनंद कौशिक, विधायक ललित नागर, पूर्व महापौर अशोक अरोड़ा, पूर्व उपमहपौर राजेंद्र भामला, कांग्रेसी नेता जेपी नागर, पूर्व चेयरमैन अब्दुल गफ्फार कुरैशी, प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष चौधरी, राधा नरूला, प्रदेश महासचिव राजकुमार तेवतिया, बलजीत कौशिक, पं. राजेंद्र शर्मा, प्रदेश सचिव राजन ओझा, सत्यवीर डागर, किरण गोदारा, दिनेश चंदीला, सुमित गौड, सतनारायण, गजेंद्र सिंह, संगठन सचिव ललित भड़ाना, सीमा जैन, गुलशन बगगा, पूर्व मेयर डा. अतर सिंह, ज्ञानचंद आहुजा, महेंद्र शर्मा, राकेश भडाना, ओमपाल टोंगर, परमजीत गुलाटी, एसएल शर्मा, विकास चौधरी, गोपीचंद शर्मा, सीमा रावत, अनीशपाल, संजय सैफी, यशपाल नागर, लखन सिंगला, मोनू ढिल्लो, नलिन हुडडा, वेदपाल शर्मा, नरेश गोदारा, रोहित नागर, राजेश भडाना, रेनू चोहान, राजेश तेवतिया सहित जिला महिला कांग्रेस प्रधान, जिला सेवादल चेयरमैन, जिला यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई प्रधान के अलावा कांग्रेस के सभी संगठनों व सैलों के पदाधिकारी शामिल है।