तरूण तेवतिया युवा जिलाध्यक्ष व रोहित नागर बनें उपाध्यक्ष
Star Khabre, Faridabad; 03rd December : फरीदाबाद जिले में हुए युवा कांग्रेस के चुनावों में जिलाध्यक्ष पद सहित सभी विधानसभा के अध्यक्ष पदों पर हुड्डा समर्थकों ने जीत हासिल कर अपना परचम फहराया। घोषित चुनाव परिणाम में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खासमखास पूर्व विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया के पुत्र तरूण तेवतिया ने कुल 2554 वोटों में से 1385 वोट हासिल कर जिला प्रधान के पद पर जीत हासिल की है वहीं मुजेसर गांव के युवा कांग्रेसी नेता एवं प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर समर्थक नरेश गोदारा ने 770 वोट कर वरिष्ठ उपाध्यक्ष, वहीं तिगांव से कांग्रेसी नेता यशपाल नागर के पुत्र रोहित नागर ने 348 वोट हासिल कर उपाध्यक्ष पद पर चुने गए।
इसके अलावा राजेश खटाना ने 414, सतेन्द्र डागर ने 541, चिराग डूडी ने 370, कुलदीप भड़ाना ने 110, हरिओम राय ने 82, मुस्ताक ने 130, संजय दौलताबाद ने 107, धर्मेन्द्र लाम्बा ने 337 वोट हासिल कर जिला महासचिव पद हासिल किया। जिला चुनाव अधिकारी के अनुसार फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस नेता लखन सिंगला के सुपुत्र नितिन सिंगला ने 385 मतों में से 270 वोट हासिल कर अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया, इसी तरह बडखल विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मंत्री महेन्द्र प्रताप के समर्थक राजेश भड़ाना ने 402 मतों में से 270 मत प्राप्त कर, बल्लभगढ विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मुख्य संसदीय सचिव शारदा राठौर के समर्थक चून्नू राजपूत ने 771 में से 500 मत हासिल कर, एनआईटी विधानसभा क्षेत्र से निवर्तमान पार्षद जगन डागर के समर्थक सागर डागर ने 224 में से 146 मत प्राप्त कर, तिगांव विधानसभा क्षेत्र से विधायक ललित नागर के समर्थक अनिल चेची ने 174 मतों में से 114 मत प्राप्त कर, पृथला विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया के ही छोटे पुत्र वरूण तेवतिया ने 702 मतों में से 691 मत हासिल कर विधानसभा अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की।
इन चुनावों में खास बात यह भी रही कि जहां पूर्व विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया के बड़े पुत्र ने जिलाध्यक्ष व छोटे पुत्र ने विधानसभा अध्यक्ष पद पर जीत हासिल कर अपना परचम फहराया। जिला अध्यक्ष का चुनाव जीतने के बाद तरूण तेवतिया ने पत्रकारों को बताया कि यह जीत टीम दीपेंद्र हुड्डा की जीत है। उन्होंने अपनी जीत पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुडडा, रोहतक के संासद दीपेंद्र हुड्डा सहित सभी उन युवाओं का धन्यवाद किया है, जिन्होंने उन्हें मत देकर जिताया है। श्री तेवतिया ने कहा कि वह पहले भी जिला फरीदाबाद व जिला पलवल के युवा जिला अध्यक्ष रह चुके है, पुराने अनुभव के तहत वह पार्टी के सभी युवाओं को साथ लेकर चलेंगे।