Star Khabre, Faridabad; 12th November : आई.पी.संघर्ष समिति के सैकड़ों लोगों ने क्षेत्र के कालोनाईजर के खिलाफ अपना मोर्चा खोलते हुए 3 दिन का सांकेतिक धरना जारी रखते हुए कहा कि कालोनी के हालात इस समय बद से बदतर बन चुके है और क्षेत्रवासी इन समस्याओं से काफी परेशान है। समिति के अध्यक्ष जे.पी. भारद्वाज ने कहा कि कालोनी में पिछले काफी समय से सीवर जाम, सडके टूटी, बरसाती पानी की नालियों मिटटी से भरी पडी है, पानी की सप्लाई मनमर्जी से चलती है, मच्छरो का अंातक सहित अन्य कई ऐसी समस्याएं है जिससे आम जन को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। इसीलिए हम सभी कालोनीवासियों ने क्षेत्र के कालोनाईजर अजय मदान के खिलाफ मोर्चा खोला है। उन्होंने कहा कि अजय मदान से जब हम अपनी समस्याओं की बावत बात करते है तो वह कहता है कि मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता और आपने जो करना है कर लो साथ ही वह हमें धमकी भी देता है। उन्होंने कहा पिछले दिनों अजय मदान द्वारा क्षेत्र की सभी नालियां खुदवा दी गयी परंतु आज तक वह नालियां नही बनायी गयी है और वह खड्डो में तब्दील हो गयी जिसमें मच्छर, मक्खियों का आंतक इतना है कि क्षेत्रवासी बीमारियों से जूझ रहे है।
श्री भारद्वाज ने बताया कि इसी तरह सडकों की हालत बद से बदतर हो चुकी है और यहां से आने जाने वाले वाहनो से उडने वाली धूल अब घरो के अंदर तक पहुच गयी है जिससे वृद्धों को तो परेशानी हो ही रही है साथ ही साथ बच्चो को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। क्षेत्रवासी अब मास्क लगाने पर मजबूर है। उन्होंने कहा कि हमने क्षेत्र के मंत्री सहित पार्षद आदि को भी इन समस्याओ से अवगत कराया परंतु किसी ने हमारी नहीं सुनी। उन्होंने कहा कि पार्षद के पास जाते है तो वह कहता है कि जब तक कालोनी हमारे पास हैंडओवर नहीं होती तब तक मैं कुछ नहीं कर सकता तो हम पार्षद महोदय से पूछना चाहते है कि क्या राजीव कालोनी पक्की है जहां पर आप सभी सुविधाएं मुहैया करा रहे है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में इस बात का प्रमाण मिल रहा हैकि अवैध कालोनियों मे तो सुविधा दी जा सकती है परंतु जो वैध कालोनियों है उनमे समस्याओं के अलावा कुछ नहीं दे सकते। श्री भारद्वाज ने बताया कि कालोनाईजर अजय मदान के विरूद्ध कल रविवार को सायं 4 बजे से एक विशाल जन जागरण एवं जन सम्पर्क रैली निकाली जायेगी जिसमें हजारो की तादात में क्षेत्रवासी हिस्सा लेंगे और हम सभी मांग करेगी कि हमारी कालोनी को सुविधाएं दे। इस अवसर पर सचिव ब्रजेश कुमार, कोषाध्यक्ष मनीष गुप्ता, उपाध्यक्ष विवेक सचेदवा, संदीप अरोडा, महिला मोर्चा ममता श्रीवास्तव, मनीषा श्रीवास्तव, डिम्पी, युवा मोर्चा राहुल भाटी, पवन गुंसाई ने अपील की है कि सभी क्षेत्रवासी इस मुहिम में हमारे साथ हिस्सा लें ताकि हम समस्याओं से मुक्त हो सके।