Star Khabre, Faridabad; 11th November : इंकम टैक्स रेड पडऩे की सूचना मिलते ही एक के बाद एक शहर की दुकानें बद होने लगी। चंद मिनटों में ही शहर के सभी बाजार बंद हो गए। दो दिन पहले शहर के जिन बाजारों में पैर रखने की भी जगह नहीं मिल रही थी, आज इंकम टैक्स रेड़ की सूचना मिलते ही पूरा बाजार एकदम से खाली हो गया और वहां गाडिय़ां फर्राटे से दौडऩे लगी। ओल्ड फरीदाबाद का पूरा बाजार, एनआईटी एक नंबर, तिकोना पार्क कार मार्केट, बल्लभगढ मार्केट, बाटा ऑटो मार्केट सहित शहर की अनेक क्षेत्रों में अधिकांश दुकानें बंद रही।
गौरतलब है कि 8 नवंबर रात को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 500 और 1000 रुपए के नोट बंद करने के ऐलान के बाद से पूरे शहर में अफवाहो का दौर शुरू हो गया। इन्हीं अफवाहों के दौर में शुक्रवार दोपहर को अचानक बाजार में सूचना आई कि इंकम टैक्स और सेल्स टैक्स की गाड़ी घूम रही है और वह कहीं भी छापा मार सकते हैं। दुकानदारों ने यह सुनते ही एक-एक करके अपनी दुकाने बंद कर दी। चंद मिनटो में ही बाजार सन्नाटे में तब्दील हो गया। इंकम टैक्स और सेल्स टैक्स की गाड़ी घूम रही है, अब यह अफवाह थी या हकीकत। यह तो कोई नहीं जानता लेकिन हां दुकानदारों में इनका नाम सुनते ही दहशत जरूर दिखाई दी। खास तौर से सोना व्यापारी, मोटर स्पेयर पार्ट, स्टील पाईप विके्रता अपनी अपनी दुकाने बंद कर सहमे हुए इसी विषय पर चर्चा करते नजर आए।