Shikha Raghav (Star Khabre), Faridabad; 10th November : फरीदाबाद नगर निगम चुनाव मामले में पंजाब एंव हरियाणा हाईकोर्ट ने आज सुनवाई के बाद एक और नई तारीख दे दी। अब इस मामले में सुनवाई 1 दिसंबर को होगी लेकिन नगर निगम चुनाव लडऩे के इच्छुक उम्मीदवारों को निराश होने की जरूरत नहीं है। 30 नवंबर तक हरियाणा राज्य चुनाव आयोग अपनी वोटर लिस्ट नई वार्डबंदी के अनुसार तैयार कर लेगा और एक दिसंबर के बाद हरियाणा राज्य आयोग कभी भी चुनाव की घोषणा कर सकता है।
फरीदाबाद नगर निगम चुनाव लंबे अर्से से लटके हुए हैं। फरीदाबाद के तीन निर्वतमान पार्षद योगेश ढींगरा, राजेन्द्र भामला और मुकेश शर्मा ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में इस मामले को लेकर एक याचिका दायर की हुई है। इस मामले में आज 10 नवंबर को सुनवाई होनी थी जिस पर आज सुनवाई करते हुए न्यायालय ने एक और नई तारीख सुनवाई के दे दी है। अब एक दिसंबर को इस मामले में सुनवाई होगी लेकिन नई तारीख मिलने से चुनाव लडऩे के इच्छुक उम्मीदवारों को इस बार निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हरियाणा राज्य चुनाव आयोग फरीदाबाद नगर निगम चुनाव कराने के लिए अपनी प्रक्रिया पूरी करने में जुटा हुआ है। 30 नवंबर तक वह नई वार्डबंदी के अनुसार नई वोटर लिस्ट तैयार कर लेगा और उसके बाद कभी भी चुनाव की घोषणा की जा सकेगी। आपको बता दें कि पंजाब एंव हरियाणा हाईकोर्ट ने 17 अक्टूबर को चुनाव पर लगाया हुआ स्टे खारिज कर दिया था। इसलिए चुनाव आयोग अब चुनाव करा सकता है।