Star Khabre, Faridabad; 27th October : जनता की जरूरतों को जानते हुए विकास कार्यो को अंतिम रूप दिया जा रहा है ताकि बडख़ल विधानसभा को विकास के मामले में नया स्वरूप प्रदान किया जा सके यह विचार मुख्य संसदीय सचिव श्रीमती सीमा त्रिखा ने बडख़ल विधान सभा में लगभग 25 लाख के विकास कार्यो का शुभारंभ करते हुए कहे उन्होंने इस दौरान 21 डी में 4 पुराने पार्को का जीर्णोदार, एक नए पार्क का सोन्दर्यकर्ण सहित 3 नम्बर राहुल कॉलोनी के नजदीक पानी की समस्या का समाधान करते हुए ट्यूबवैल की सुरुवात की श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि जनता की विकास सम्बंदित जरूरतो को पूरा करना उनकी प्राथमिकता मे शामिल है और इस कड़ी में उपरोक्त विकास कार्यो की शुरूआत की गई है उन्होंने कहा कि विकास की इस गति को प्रदेश सरकार के नेतृत्व में किसी भी सुरत में रुकने नहीं दिया जायेगा और लोगों की सभी जनसमस्याओं का समय रहते समाधान करवा कर आमजन को राहत प्रदान करने का भरपूर प्रयास किया जायेगा इस अवसर पर कर्मवीर बैसला, हरदयाल मदन, परवीन चौधरी, आर डब्लू प्रधान अच् अस राघव, अजय प्रताप, सुर्दर्शन भूषण, सुभाष गुप्ता, ग्रीश कुलकर्णी, दलीप विश्वकर्मा, दीनदयाल, कमल, सुरेंद्र शर्मा, अजय गर्ग, अजय डुडेजा, संजय महिन्दरू, रमन जेटली, अमित अरोडा, मोनू, बलबीर,ओम प्रकाश ढींगरा, मंजू गुलाटी सहित अनेको गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।