Star Khabre, Faridabad; 27th October : दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) ने बिजली बिलों के भुगतान के मामले में गड़बड़ी होने पर एक बैंक के खिलाफ सराय ख्वाजा और एसजीएम नगर थाने में मामला दर्ज कराया है। इससे पहले भी डीएचबीवीएन की ओर से इस बैंक के खिलाफ अलग-अलग थाने में करीब आधा दर्जन मामले दर्ज कराए जा चुके हैं।
एसडीओ (ऑपरेशन) की ओर से दी गई शिकायत में कहा गया है कि बिजली बिलों का भुगतान नकद व चेक से किया जाता है। बहुत सी संस्थाएं चेक जमा कराती हैं। बिल भुगतान को सरल बनाने के लिए डीएचबीवीएन ने दो बैंकों से अनुबंध किया था। इसके तहत बैंकों में बिजली बिल भुगतान केंद्र खोले गए। इनके अलावा उपभोक्ता सीधे बिजली निगम के दफ्तरों में भी जाकर बिल भर सकते हैं। ऑडिट में बिजली निगम को पता चला कि बिल के रूप में निगम के खाते में जमा हुई कुल राशि उपभोक्ताओं की ओर से भुगतान की गई राशि से कम है। बिजली निगम ने इसकी जांच की तो पता चला कि कुछ उपभोक्ता बिल के रूप में नकद राशि का भुगतान करते थे। बिजली निगम और बैंकों के कर्मचारियों ने मिलीभगत कर नकद राशि को अपने पास रखना शुरू कर दिया। नकद भुगतान करने वाले उपभोक्ता के नाम उस चेक को दर्ज कर देते जो किसी अन्य उपभोक्ता की ओर से दिया गया होता। इस तरह एक ही चेक से कई उपभोक्ताओं के बिल का भुगतान दिखा दिया जाता था। बिजली निगम को इस मिलीभगत से कई करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
बिजली निगम ने बैंक पर दर्ज कराया केस
Leave a comment
Leave a comment