विपुल गोयल अपनी सम्पत्ति को करें सार्वजनिक
Star Khabre, Faridabad; 27th October : बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व कांग्रेसी प्रत्याशी एवं वरिष्ठ कांगे्रसी नेता लखन कुमार सिंगला ने प्रदेश के उद्योगमंत्री विपुल गोयल के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सीधे तौर पर उन बदले की भावना से कार्य करते हुए सरकार की छवि को धूमिल करने का आरोप लगाया है। श्री सिंगला ने कहा कि श्री गोयल सत्ता का दुरूपयोग करते हुए विरोधियों की बिल्डिंगों को तुड़वाकर झूठी वाहवाही लूट रहे है। यहां प्रेस के नाम जारी एक बयान में लखन कुमार सिंगला ने कहा कि जो भी व्यक्ति उद्योग मंत्री के खिलाफ सरकार व समाज में आवाज उठाता है, द्वेष भावना के तहत उन्हें निशाना बनाया जा रहा है, जिससे शहर के लोगों में मंत्री के प्रति रोष व्याप्त है।
श्री सिंगला ने ओल्ड फरीदाबाद के ज्वाइंट कमिश्रर महावीर प्रसाद पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि बल्लभगढ़ के खसरा नंबर 195 मटियामहल नामक जगह, जो कि सरकारी है, में उद्योगमंत्री विपुल गोयल व भाजपा नेता नरेंद्र गुप्ता की मिलीभगत सेे निर्माण कार्य करवाए जा रहे है और यह मुद्दा समूचे फरीदाबाद में चर्चाओं का विषय भी बना हुआ है परंतु अभी तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जहां भ्रष्टाचार के खात्मे की बात करते है वहीं उद्योगमंत्री की शह पर नहरपार एवं मथुरा रोड पर सरेआम सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे किए जा रहे है। हाल ही में उद्योगमंत्री द्वारा नीलम-बाटा रोड पर दो कब्जे के प्लाट खरीदे है और उन प्लाटों में कई सालों से कबाडी अपना कारोबार चला रहे है, जिन्हें हटाने की जिम्मेदारी महावीर प्रसाद को सौंपी गई है। इस बाबत महावीर प्रसाद उन कबाडियों को नोटिस देकर प्लाट खाली करने के लिए कह चुके है। इसी प्रकार मथुरा रोड पर हैवल्स के समीप छह एकड़ फैक्टरी का एक नक्शा पास करवाकर अलग-अलग टुकडों में काटी जा रही है और यहां भी बिना सब डिवीजन के रजिस्टरी करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों हुडा की एक ऑक्सन में मंत्री के भतीजे अमन गोयल ने एक एससीओ के लिए आवेदन किया था, जब उन्हें एससीओ नहीं मिला तो उन्होंने हुडा प्रशासक से मिलकर उक्त ऑक्सन ही रद्द करवा दी। श्री सिंगला ने उद्योग मंत्री पर बदले की भावना से कार्य करने का आरोप लगाते हुए कहा कि एसआरएस चौक, मथुरा रोड पर बनी बिल्डिंग, ओमेक्स के समीप की बिल्डिंग, बुढैना रोड पर बने निर्माणों को मंत्री द्वारा प्रशासन का दुरूपयोग करते हुए बदले की भावना से तुड़वाया, जबकि बुढैना रोड पर विपुल गोयल के आर्शीवाद से बिना नक्शा पास करवाए बनवाई जा रही 20 दुकानों के निर्माण कार्य जोरों पर चल रहे है, क्या वह दुकानें अवैध रूप से नहीं बन रही। लखन कुमार सिंगला ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मांग करते हुए कहा कि वह सीआईए से जांच करवाए कि नहरपार और मथुरा रोड पर उद्योगमंत्री की सह पर कितने अवैध निर्माण हो रहे है। अगर मंत्री महोदय ऐसे ही पिक एंड चूज की नीति अपनाएंगे तो वह दिन दूर नही जब चुनावों में भाजपा के उम्मीदवारों को लोग अपने घरों तक नहीं आने देंगे। उन्होंने प्रदेश की खट्टर सरकार से मांग करते हुए कहा कि उद्योगमंत्री विपुल गोयल की चल-अचल सम्पत्ति को सार्वजनिक करवाए ताकि लोगों के समक्ष दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।