Star Khabre, Faridabad; 22nd October : फरीदाबाद नगर निगम चुनाव पर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में 27 अक्टूबर को अब सुनवाई होगी। आज शनिवार को इस मामले में न्यायालय ने सुनवाई के लिए 27 अक्टूबर की डेट लगा दी है।
गौरतलब है कि पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में निर्वतमान पार्षद योगेश ढींगरा, मुकेश शर्मा और राजेन्द्र भामला ने नगर निगम चुनाव को लेकर एक याचिका दायर की हुई थी जिस पर न्यायालय ने उनके पक्ष में सुनवाई करते हुए स्टे लगा दिया था और अगली सुनवाई की तिथि 9 नवंबर दी थी। इस पर फरीदाबाद के निर्वतमान पार्षद अजय बैंसला व कुलदीप तेवतिया द्वारा न्यायालय में जल्द सुनवाई की अपील की। जल्द सुनवाई की अपील पर 17 अक्टूबर को न्यायालय में सुनवाई हुई जिसमें न्यायायल ने इस मामले में लगाया हुआ स्टे खारिज कर दिया। स्टे खारिज होने के बाद अब हरियाणा चुनाव आयोग फरीदाबाद में नगर निगम चुनाव कराने में सक्षम है। शनिवार को इस मामले में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई होनी थी लेकिन न्यायालय ने अब इस मामले में अगली सुनवाई के लिए 27 अक्टूबर की तिथि निर्धारित की है।