Star Khabre, Faridabad; 17th October : जिला प्रशासन द्वारा उपायुक्त चन्द्रशेखर के मार्ग-दर्शन में गत अप्रैल 2016 से जिला की ग्राम पंचायतों में पाक्षिक अन्तराल पर लगाए जा रहे रात्रि प्रवास एवं शिविर कार्यक्रमों की कड़ी में 14वां कार्यक्रम 21 अक्तूबर 2016 को प्रात: 09:00 बजे से 22 अक्तूबर 2016 को प्रात: 09:00 बजे तक बल्लबगढ़ खण्ड के ग्राम-नवादा (तिगांव) में आयोजित किया जायेगा। चन्द्रशेखर द्वारा शुरू की गई रात्रि प्रवास कार्यक्रमों की मुहिम के अन्तर्गत उनका यह 50वां रात्रि प्रवास कार्यक्रम होगा। इससे पूर्व वे जिला कैथल के उपायुक्त रहते हुए 23 रात्रि प्रवास कार्यक्रम, बतौर सैकेण्डरी शिक्षा निदेशक हरियाणा रहते हुए 10 कार्यक्रम तथा डायरेक्टर पंचायत रहते हुए 3 रात्रि प्रवास कार्यक्रम आयोजित कर चुके हैं।
उपायुक्त ने बताया कि नवादा गांव के राजकीय माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में आयोजित किए जाने वाले इस कार्यक्रम में 21 अक्तूबर को प्रात: 09:00 बजे से सायं 05:00 तक सभी सम्बन्धित विभागों द्वारा अपने-अपने स्टाल लगा कर ग्रामवासियों को विभिन्न प्रकार की प्रशासनिक सेवाएं उनके घर-द्वार पर ही दी जायेंगी। इसके पश्चात सायं 05:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग की योजनाओं के सम्बन्ध में ग्रामवासियों को अवगत करायेंगे, ग्राम सभा की बैठक होगी और लोगों को शिक्षाप्रद व जागरूकतापूर्ण फिल्में भी पर्दे पर दिखाई जायेंगी। उन्होने बताया कि कार्यक्रम के अन्तिम चरण में 22 अक्तूबर को प्रात: 05:00 बजे उनके सोकर उठने के उपरान्त स्कूल परिसर व गांव में पौधारोपण किया जायेगा। ग्राम पंचायत की ओर से गांव के विकास को लेकर रखी जाने वाली मांगों का समाधान किया जायेगा तथा स्कूल के बच्चों के लिए आयोजित होने वाले प्रार्थना-सत्र के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।