Star Khabre, Faridabad; 03rd October : यह मेरा सौभाग्य है एवं क्षेत्र की जनता का प्यार कि मेरे द्वारा आज इस रामलीला का 48वां शुभारंभ हो रहा है जिसके लिए वह इस क्षेत्र की जनता एवं नवयुवक रामलीला कमेटी का आभार जताता हूं यह उदगार पूर्व मंत्री ए.सी.चौधरी ने एनएच-2 एल में चल रही नवयुवक मण्डल द्वारा रामलीला के शुभारंभ अवसर पर कहे। इस अवसर पर श्री चौधरी ने कहा कि प्रभु श्रीराम की लीला अपम्पार है और उनके जैसा आज्ञाकारी इस दुनियां में नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि हम श्रीराम के बताये हुए पदचिन्हों पर चलकर अपने माता पिता और बड़ो का आदर करना चाहिए ताकि हमारा जीवन भी सफल हो सके। उन्होंने कहा कि श्रीराम ने अपने पिताश्री दशरथ के एक बार कहने पर 14वर्ष का वनवास काटा और उन्हीं के साथ उनके भाई व माता सीता ने भी। ऐसी ही आज्ञाकारी भावना हम सभी को अपने दिलों में रखनी चाहिए।
इस अवसर रामलीला कमेटी की और से गुलशन खत्री, महेन्द्र खत्री, नरेन्द्र सेठी, पदम भूषण नासवा एवं भवनेश बत्रा बताया कि इस रामलीला का पिछले 48 वर्षो से श्री ए.सी.चौधरी ही शुभारंभ कर रहे है और उनका आशीर्वाद और प्यार सदैव इन नवयुवक मण्डल कमेटी एवं क्षेत्रवासियों कको मिला है। उन्होंने कहा कि 3 अक्तूबर को मुख्य संसदीय सचिव श्रीमती सीमा त्रिखा रामजन्म के अवसर पर इस रामलीला का शुभारंभ करेगी। इस अवसर पर मुख्य रूप से हंसराज मेहंदीरत्ता, लक्ष्मण दास खत्री, नितिन कालडा, सतीश खत्री, राजेन्द्र चावला, भूषण बाली, योगेश गुंसाई, अश्विनी आजाद, बॉबी दुआ,यशपाल मेहंदीरत्ता, मनोज नासवा आदि उपस्थित थे। इस अवसर रामलीला कमेटी की और से गुलशन खत्री, महेन्द्र खत्री, नरेन्द्र सेठी, पदम भूषण नासवा एवं भवनेश बत्रा और सोनू खत्री ने ए.सी.चौधरी व आये हुए गणमान्य लोगों का स्वागत किया।