Star Khabre, Faridabad; 01st October : सेक्टर-15 स्थित कम्युनिटी सेंटर में श्री श्रद्धा रामलीला कमेटी की ओर से शुक्रवार शाम रामलीला की भव्य शुरुआत की गई। हजारों दर्शक रामलीला देखने पहुंचे। इस दौरान मंच पर सबसे पहले भगवान शिव व पार्वती का कैलाश पर्वत पर विराजमान होने व रावण द्वारा शिव पर्वती को उठाने के दृश्य का मंचन किया गया। इसमें शिव रावण से प्रसन्न होकर उसे चंद्रहास तलवार देते हैं। इसके बाद दूसरे प्रसंग में वेदवती व रावण संवाद दिखाया गया। इसमें अहंकार में चूर रावण वेदवती के आगे विवाह प्रस्ताव रखता है लेकिन वेदवती उसे इंकार कर देती है और अगला जन्म लेकर रावण के विनाश का कारण बनने का श्राप देती है।
इसमें रावण की भूमिका में श्रवण चावला ने अपनी गरजती आवाज के साथ दर्शकों की तालियां बटोंरी। वहीं वेदवती की भूमिका योगांधा वशिष्ठ ने बखूबी निभाई। तीसरा दृश्य श्रवण के प्राण त्यागने का दिखाया गया। इसमें श्रवण की भूमिका में कशिश चावला ने अपनी दमदार प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया। इसमें श्रवण कुमार अपने अंधे माता-पिता को कांवड़ में बिठाकर तीर्थ पर ले जाता है। वे कहते हैं कि बना कर कांठ की कांवड़ उन्हें कांधे बिठाउंगा, फिरुंगा तीर्थी पर उन्हें दर्शन करुाउंगा, करुंगा उनकी पूजा देव की पूजा समझकर मैं, झुकाउंगा शीश भगवान की प्रतिमा समझकर मैं। इस दौरान श्रवण जब अपने माता पिता के लिए जल लेने जाते हैं भूलवश दशरथ का बाण श्रवण को लग जाता है। इस दौरान श्रवण के संवादों ने दर्शकों की आंखे नम कर दी। वहीं दर्शकों ने दशरथ की भूमिका में अजय खरबंदा की प्रस्तुति को खूब सराहा।