केंद्रीय राज्यमंत्री ने पीओके में सफल ऑप्रेशन के लिए भारतीय सेनाओं को दी बधाई
Star Khabre, Faridabad; 30th September : फरीदाबाद दशहरा कमेटी द्वारा आयोजित की गईं इस बैठक में आरडब्लूए एंव 85 सामाजिक संगठनों के सद्स्यों ने भाग लिया। इस बैठक में आगामी 11 अक्टूबर को होने वाली 23वा रावण दहन के कार्यक्रम को किस तरह बेहतरीन बनाया जाए। इन सब बातों पर चर्चा की गईं। इस दौरान इस बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुजर ने पी.ओ.के में सफल ऑप्रेशन के लिए भारतीय सेनाओं को बधाई दी। उन्होंने अपने संबोधन कहाँ कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के रहते हुए किसी भारतीय को दुनिया भर में सिर झुकाने की जरुरत नहीं हैं।
दशहरा कमेटी के अध्यक्ष डा. कौशल बाठला का कहना हैं कि इस बार 23 वा रावण दहन किया जाएगा। उनका कहना हैं कि इस बार और सालों के मुकाबलें रावण दहन का कार्यक्रम को एक नया लुक दिया गया हैं, जो कि बिलकुल एक नए अंदाज में होगा। उनका कहना हैं कि इस बार आतिशबाजी भी डिजिटल, एकों फ़्रेंड्ली होगा। बाठला का कहना हैं कि एक तारीख से लेकर 10 अक्टूबर तक रामलीला का कार्यक्रम चलेगा।इस कार्यक्रम में प्रति दिन एक नए मंदिर के पुजारी मौजूद रहेगें और इस दौरान समाज के जो जिम्मेदार नागरिक होगा , उसे सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान कैलाश सिंघल, पदाधिकारी विश्व हिंदू परिषद , वी के अग्रवाल जनरल सेकेटरी दशहरा कमेटी, बलराज गुप्ता कोषाध्यक्ष, अनिल नागर उपाध्यक्ष,जनचेतना संघ के अध्यक्ष हरपाल त्यागी,योगेश दत्त, अजीत सिन्हा ,पत्रकार , 85 संस्थानो के पदाधिकारी, SHO जय किशन, भाजपा के युवा नेता देवेंद्र चौधरी, पूर्व पार्षद अजय बैसला, मदन पुजारा, अमरीश त्यागी, ए.आर। करवा , संजय सिंह , प्रधान, आरडब्लूए सेक्टर- 28, के अलावा आदि लोग गणमान्य लोग मौजूद थे।