Star Khabre, Faridabad; 28th September : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त चन्द्रशेखर के मार्ग-दर्शन में जिला के सभी छ: विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों को एक जनवरी-2017 को क्वालीफाइंग तिथि मानकर इनका विशेष संक्षिप्त में पुनरीक्षण कार्य करने के सम्बन्ध में आज अतिरिक्त उपायुक्त एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी जितेन्द्र दहिया की अध्यक्षता में सम्बन्धित अधिकारियों, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा आरडबल्यूएज के पदाधिकारियों की एक बैठक लघु सचिवालय सैक्टर-12 स्थित जिला प्रशासन के कान्फ्रैंस हाल में आयोजित की गई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री दहिया ने अवगत कराया कि इस सम्बन्ध में मतदाता सूचियों का प्रारम्भिक प्रकाशन एक अक्तूबर 2016 को कर दिया जायेगा। मतदाताओं की ओर से दावे तथा आपत्तियां दर्ज करवाने की अवधि एक अक्तूबर से 31 अक्तूबर तय की गई है। फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का ग्राम सभा, स्थानीय निकाय तथा आरडबल्यूएज द्वारा मीटिंग करके अध्ययन करने बारे 7 व 14 अक्तूबर की तिथि रखी गई है। बूथ लेवल एजेन्ट्स के सहयोग से राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा मतदाताओं से दावे-आपत्तियां प्राप्त करने के लिए 16 तथा 23 अक्तूबर 2016 को विशेष अभियान का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस दौरान प्राप्त किए जाने वाले सभी दावे-आपत्तियों को 30 नवम्बर 2016 तक निपटा दिया जायेगा। इसके उपरान्त उक्त पूरी प्रक्रिया के फलस्वरूप मतदाता सूचियों के अन्तिम प्रकाशन के लिए 24 दिसम्बर 2016 तक सभी प्रकार की आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली जायेंगी तथा 10 जनवरी 2017 को जिले की मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन कर दिया जायेगा। श्री दहिया ने बताया कि जिला के छ: विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के अनुसार 85-पृथला में मतदाताओं की कुल संख्या एक लाख 78 हजार 875 है और 171 मतदान केन्द्र हैं। 86-फरीदाबाद एनआईटी में 2लाख 30 हजार 476 मतदाता हंै और 221 मतदान केन्द्र हैं। 87-बडख़ल में 2 लाख 40 हजार 473 मतदाता हैं तथा 218 मतदान केन्द्र हैं। 88-बल्लबगढ़ में 2 लाख 10 हजार 328 मतदाता हैं और 193 बूथ हैं। 89-फरीदाबाद में 2 लाख 15 हजार 665 मतदाता हैं और 195 बूथ हैं। 90-तिगांव में मतदाताओं की संख्या 2 लाख 49 हजार 204 है और 229 मतदान केन्द्र हैं।
उन्होंने बताया कि उक्त प्रक्रिया के फलस्वरूप प्रार्थी मतदाता द्वारा सम्बन्धित फार्म नं0-6, 6ए 8 तथा 8ए पर बने बॉक्स में अपनी रंगीन पासपोर्ट साइज की फोटो चिपकाई जानी है तथा उस पर हस्ताक्षर इस प्रकार करने होंगे जोकि आधे फार्म पर और आधे फोटो पर दिखाई दें। एक अन्य फोटो हस्ताक्षर सहित स्कैनिंग कार्य के लिए भी चिपकाई जानी जरूरी होगी। उन्होंने उक्त सभी प्रतिनिधियों से अपील की कि वे इस सम्बन्ध में सम्बन्धित बूथ लैवल एजैन्ट्स को पूरा सहयोग दें ताकि जिला के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों का यह विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य तसल्लीपूर्वक पूरा किया जा सके। बैठक में नगराधीश सतबीर मान, बल्लबगढ़ के एसडीएम पार्थ गुप्ता, हुडा के सम्पदा अधिकारी राजेश कुमार तथा तहसीलदार चुनाव सहित जिला के अन्य कई सम्बन्धित अधिकारी तथा उक्त प्रतिनिधि उपस्थित थे।