Star Khabre, Faridabad; 25th September : श्री धार्मिक लीला कमेटी एम ब्लाक 5 नम्बर में आज रावण व अंगद संवाद का अभ्यास करवाया गया। रावण बने तेजिन्द्र खरंबदा ने अपनी आवाज़ व संवाद अदायगी का बेहतरीन नज़ारा पेश करते हुए हर एक कलाकार का आर्दश बन रहे हैं। प्रत्येक कलाकार उनकी कला का दिवाना है और कलाकार उनके जैसा कलाकार बनना चाहते हैं। वहीं रावण बने तेजिन्द्र के सगे भाई अंगद बने राजू खरबंदा कहां पीछे रहने वाले हैं, उन्होंने भी अपने अभिनय को सबसे बेहतर व अलग अंदाज में दर्शाने के लिये खूब अभ्यास किया।
निर्देशक ने बताया कि रावण-अंगद संवाद में दोनों सगे भाई अपने अपने अभिनय में एक दूसरे से बेहतर करने के लिये आतुर हैं जिसको दोनों कलाकारों ने आज अभ्यास में पसीना बहाकर दर्शाया। आज केकई मंथरा संवाद का भी अभ्यास किया गया केकई बने मोहित तो रामलीला में हर रोल में अपनी कला का जादू दर्शकों पर छोड़ते हैं लेकिन मंथरा बने मनीष ने अपने काँपती आवाज़ से बूढ़ी मथंरा के संवाद बोल कर कलाकारों का मन जीत लिया।