Star Khabre, Faridabad; 11th July : एमडीयू रोहतक के खिलाफ नेहरू कॉलेज के गेट पर छात्रों के क्रमिक अनशन के पांचवे दिन आंदोलनकारी छात्रों ने भाजपा विधायक विपुल गोयल की अनुपस्थिति में उनके निजी सचिव प्रशांत शर्मा को ज्ञापन सौंपा। एमडी यूनिवर्सिटी के नए नियम के खिलाफ उक्त सभी छात्र विगत 20 दिनों से धरना-प्रदर्शन कर विगत 5 दिन से क्रमिक अनशन के माध्यम से आंदोलन चला रहे हैं। छात्रों ने 7 जुलाई से नेहरू कॉलेज के गेट पर क्रमिक अनशन शुरू किया था जिसे आज 5 वां दिन है। क्रमिक अनशन के पांचवे दिन बलजीत सागरपुर अन्य छात्रों के साथ बैठे।
छात्रों ने भाजपा विधायक विपुल गोयल की अनुपस्थिति में उनके निजी सचिव प्रशांत शर्मा को ज्ञापन सौंपा। विधायक सचिव ने छात्रों को आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल खट्टर एवं शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा से विधायक जी की बात हो चुकी हैं जल्द ही इसका हल निकाला जाएगा। श्री शर्मा ने कहा कि छात्रों का भविष्य के साथ खिलवाड़ नही होने दी जाएगी। इस आंदोलन में मु यरूप से युवा आगाज के संयोजक जसवंत पंवार,विशाल अत्री, अजय डागर, अनुजभाटी, जावेद खान, दिनेश रावत, आनंद तंवर, वेद पियाला, रोहित सागरपुर, सचिन, मनीष गौड़, चंचल,विनीता शामिल थे।
छात्रों ने विधायक विपुल गोयल को सौंपा ज्ञापन
Leave a comment
Leave a comment