Star Khabre, Faridabad; 10th July : सेंट्रल पार्क सेक्टर-15, पटवारी मंदिर के पास और सेक्टर-28/29, ओल्ड फरीदाबाद चौक में आज पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान विधायक विपुल गोयल ने रेजिडॆंट वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों के साथ मिलकर पार्क में पौधे लगाए जिसमें महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस पौधारोपण कार्यक्रम में विधायक विपुल गोयल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। सेंट्रल पार्क सेक्टर-15, पटवारी मंदिर के पास और सेक्टर-28/29, ओल्ड फरीदाबाद के लोगों ने विधायक विपुल गोयल का गुलदस्ता भेंट कर जोरदार स्वागत किया। पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान विधायक विपुल गोयल ने कहा कि शहर को हरा भरा बनाने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है इसलिए सभी को मिलकर अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए। साथ ही विपुल गोयल ने कहा कि पर्यावरण को हरा-भरा रखने के साथ ही हमें यह संदेश देना है कि प्रत्येक व्यक्ति को साल में कम से कम तीन पौधा अवश्य लगाए। पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण ही सबसे सरल रास्ता है जो खुद हमसे शुरू होता है। यहीं नहीं साथ ही पेड़ बनने तक उसकी देखभाल भी करें। आज हमारे द्वारा की गई यह छोटी सी पहल, बढ़ते हुए पेड़ के साथ कल हमारा गर्व बन जाएगी। साथ ही आने वाली पीढिय़ों को हम विरासत के रूप में दे सकेंगे हरा भरा वातारण। इस मौके पर श्याम लाल गोयल (प्रेसिंडेंट आऱडब्ल्यूए) , अजय जुनेजा, ललित सैनी (मंडल अध्यक्ष), सतीष, सतीष पुरनामी, श्रीमती शारदा गर्ग, अशोक सिंह,उमेश जैन, मनोहर पुण्यानी, प्रवीण चौधरी (मंडल अध्यक्ष), बशीर अहमद, कुलदीप सिंगला, सुभाष गुप्ता, अनिल गर्ग, कंजी गुप्ता, कुलदीप सैन, राजीव बालयान, सैन लोकेश, सैन योगेंद्र, सैन नरेंद्र, सैन पवन, सैन सुनील, सैन नंदकिशोर आदि मौके पर मौजूद थे।