Star Khabre, Faridabad; 08th July : बेटी नहीं बचाओगे तो बहु कहा से लाओगे उपरोक्त शब्द हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन कमलेश पांचाल ने आज ओल्ड फरीदाबाद के सेक्टर-17 स्थित यादव धर्मशाला में आयोजित विजय कुमार पांचाल द्वारा उनकी पोती के के जन्म पर “बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ” कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रही थी I पांचाल ने अपने सम्बोधन में पांचाल ने कहा कि जिस चौखट से कन्या की विदाई नहीं होती ऐसे घर के लोगो को परमात्मा स्वर्ग मे स्थान नहीं देते I उन्होंने कहा कि नवरात्र में कुमारी स्वरूपी कन्या का पूजन कल्याणकारी होता है, कन्या के पूजन और कन्यादान का अपना ही महत्व हैI उन्होंने बताया कि अनादि काल से कन्या पूजन का महत्व चला आ रहा है I उन्होंने कहा कि वास्तव मे कन्या ही धर्म और संस्कृति कि रक्षक व वाहक है I बेटी को यथा सामर्थ्य उच्च शिक्षा दिलाने का उसके अभिवावकों को प्रयास करना चाहिए I
पांचाल ने कहा कि आज बेटियां हर क्षेत्र मे आगे है चाहे वो खेल, शिक्षा या फिर राजनीति का हो I यहाँ पांचाल ने सरकार की और से चलाया गया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान वाकई सराहनीय कदम और ये धीरे – धीरे असर दिखा रहा है I उन्होंने कहा की जो भी व्यक्ति भ्रूण हत्या करने वालो को रँगे हाथ प्रशाशन को खबर देगा उसकी सूचना गुप्त राखी जाएगी साथ ही सरकार की और से इनामी राशि दी जाएगी I साथ ही उन्होंने योजना के अंतरगत लोगो को बेटियो के परिवार को मिलने वाली सुविधाओ की भी जानकारी दी I उन्होंने लोगो से अपील कि जिस प्रकार आप बेटो का कुआँ पूजन करते हो उसी प्रकार बेटी का जन्म होने पर थाल बजानी चाहिए व उनका भी कुआँ पूजन करना चाहिए I इस मौके पर माणिक लाल पांचाल, परमजीत, बबिता, मुकेश व अन्य सैकड़ो के तादाद में लोग उपस्थित रहे I