मंत्रीमंडल में फेरबदल की सुगबुगाहट से सक्रिय हुए विधायक विपुल गोयल
देश की पहली डिजिटल रैली आयोजित करने जा रहे हैं विधायक विपुल
Shikha Raghav, Faridabad; 12th May : हरियाणा मंत्रीमंडल में फेरबदल की सुगबुगाहट शुरू होते ही फरीदाबाद क्षेत्र के विधायक विपुल गोयल एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं। अनोखे कार्यक्रम कर सबका ध्यान आकर्षित करने वाले फरीदाबाद के विधायक विपुल गोयल इस बार देश की पहली डिजिटल रैली आयोजित करने जा रहे हैं। राजनैतिक गालियारों में चर्चा है कि विधायक विपुल गोयल मंत्रीमंडल में अपना स्थान बनाने के लिए एक बार फिर यह अनोखा आयोजन कर रहे हैं। चर्चा है कि विधायक विपुल गोयल को उम्मीद है कि इस प्रकार का आयोजन करने से इस बार उन्हें मंत्रीमंडल में होने वाले फेरबदल के दौरान कोई न कोई मंत्रालय जरूर दे दिया जाएगा। हालांकि मंत्रीमंडल में स्थान पाने का उनका यह प्रयास कितना सफल रहेगा, यह तो वक्त ही बताएगा लेकिन यह डिजिटल रैली कितनी सफल रहेगी कितनी नहीं, इसका पता 14 मई को ही चल जाएगा।
14 मई को फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की एक रैली आयोजित होने जा रही है लेकिन यह रैली अब तक होने वाली रैलियों से काफी अलग होगी। जहां अभी तक रैली आयोजित कर विधायक अपने क्षेत्र में शक्ति प्रदर्शन करते रहे हैं वहीं इस बार विधायक विपुल गोयल ने रैली में शामिल होने के लिए मात्र 1200 लोगों को ही निमंत्रण भेजा है। इसके अलावा बताया गया है कि अलग-अलग क्षेत्रों में एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी ताकि वहीं से जनता रैली को देख व सुन सकें। रैली स्थल पर सभी 1200 सीटों को रिजर्व किया जा रहा है कि किन सीटों पर कहां कौन बैठेगा।
राजनैतिक गलियारों में इस समय चर्चा जोरो पर है कि देश में पहली डिजिटल रैली करने का फैसला विधायक विपुल गोयल ने फरीदाबाद का नाम देश में रोशन करने के लिए नहीं लिया, बल्कि यह फैसला उन्होंने इस बार भी हरियाणा मंत्रीमंडल में स्थान पाने के लिए लिया है। मंत्रीमंडल में फेरबदल की सुगबुगाहट से एक बार फिर विधायक विपुल गोयल के अरमान जाग गए हैं। उन्हें उम्मीद है कि इस तरह के आयोजनों के कारण उन्हें हरियाणा मुख्यमंत्री सहित भाजपा के आला मंत्रीगण नोटिस करेंगे और उन्हें मंत्रीमंडल में कोई स्थान मिल ही जाएगी। हालांकि उनका यह प्रयास कितना कारगर होगा या नहीं होगा, इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता क्योंकि आपको याद दिला दें कि हरियाणा मंत्रीमंडल गठन होने से पूर्व भी विधायक विपुल गोयल ने इसी तरह के तीन कार्यक्रम आयोजित किए थे, जिसमें पहला नाहर सिंह स्टेडियम में सैलीब्रिटी मैच, दूसरा देश का सबसे ऊंचा तिरंगा फरीदाबाद में लगाना और तीसरा फरीदाबाद में लगभग 2 लाख पौधे लगाना शामिल हैं। चर्चा तो यह भी आम है कि पूर्व में किए गए यह तीनों कार्यक्रम को करने के पीछे विधायक विपुल का मकसद मंत्रीमंडल में स्थान पाना था लेकिन मंत्रीमंडल गठन के दौरान जब उन्हें कोई स्थान नहीं दिया गया तो वह निराश हो गए और उसके बाद उन्होंने इस तरह का कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं किया लेकिन एक बार फिर मंत्रीमंडल में फेरबदल की सुगबुगाहट से ही विधायक विपुल गोयल एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं। विधायक विपुल गोयल की सक्रियता को देखकर अब तो उन्हीं की पार्टी के नेता भी उनके लिए यह गाना गाने लगे हैं कि अरे बाबू, यह पब्लिक है ये सब जानती है। अंदर क्या है, बाहर क्या है। सब पहचानती है।