Star Khabre, Faridabad; 05th May : तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने पत्रकार पूजा तिवारी की रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि एक तरफ तो भाजपा सरकार ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान चलाकर बड़े-बड़े वायदे करती नहीं थकती, जबकि दूसरी तरफ फरीदाबाद में एक बेटी की हुई दर्दनाक मौत के बाद अभी तक कोई ठोस कार्यवाही अमल में नहीं लाई जा सकी है, जिससे सरकार की नीति और नियत पर सवालिया निशान लग रहे है। उन्होंने इस मामले की सीबीआई से जांच की भी मांग की है। यहां जारी एक प्रेस बयान में विधायक ललित नागर ने कहा कि जैसा कि कहा जा रहा है कि जिस वक्त पूजा तिवारी पांचवीं मंजिल से कूदी थी, उस दौरान हरियाणा पुलिस का इंस्पेक्टर वहां मौजूद था और पूजा और अमित के बीच लड़ाई-झगड़े के किस्से भी जगजाहिर हो रहे है, इससे साबित होता है कि इस पूरे प्रकरण में अमित की भूमिका संदिगध है, इसके बावजूद सरकार ने उस पर कार्यवाही करने की बजाए दबाव में आकर उसका पंचकूला में तबादला कर दिया। श्री नागर ने पूजा तिवारी मौत प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा कि इस मामले को आत्महत्या बताकर दबाने का प्रयास किया जा रहा है, जबकि यह मामला हत्या का प्रतीत होता नजर आ रहा है इसलिए सीबीआई को इस मामले की जांच का जिम्मा सौंपना चाहिए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। श्री नागर ने पूजा तिवारी के परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि वह दुख की इस घड़ी में पूरी तरह से पीडि़त परिवार के साथ है उन्हें न्याय दिलाकर रहेंगे, जरुरत पड़ी तो कांग्रेसी कार्यकर्ता सडक़ों पर उतरकर आंदोलन करने से भी गुरेज नहंी करेंगे।