Star Khabre, Faridabad; 30th March : प्रदूषण विभाग द्वारा नहरपार वाशिंग प्लांटो की यूनिटो पर की गई सीलिंग को लेकर आज सेक्टर-12 टाऊन पार्क में नहरपार वाशिंग एसोसिएशन की एक आपात बैठक संपन्न हुई। इस मौके पर एसोसिएशन के पदाधिकारी व काफी संख्या में सदस्यगण मौजूद थे। बैठक की अध्यक्षता सुन्दर नागर ने की। बैठक को संबोधित करते हुए सुन्दर नागर ने कहा कि प्रदुषण विभाग द्वारा की गई सीलिंग से सभी कामगारों एवं मालिकों पर रोजी रोटी का गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है। उन्होनें कहा कि नहर पार कुछ वाशिंग यूनिट नाले के साथ रिहायशी क्षेत्र से बाहर कार्य रूप में स्थित है और इसी नाले पर बादशाहपुर ददसिया रोड़ पर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगा हुआ है जो सुचारू रूप से कार्यरत है जिससे इलाके के रहने वाले लोागेंं को किसी भी प्रकार का कोई ऐतराज नहीं है और ना ही इन यूनिटो से पर्यावरण को किसी प्रकार का कोई खतरा है। बिशन पंडित ने कहा कि इन यूनिटों में करीब 5000 से ज्यादा लोग जोकि अनपढ़ व बेरोजगार है कार्य करते है और इन यूनिटों पर ही उनका और उनके परिवार का भरण पोषण निर्भर करता है। सभी मजूदर लोग हाथ से काम करने वाले कामगार है इन यूनिटों में इस्तेमाल होने वाली मशीने किसी प्रकार का कोई शोरगुल नहीं करती और ना ही पर्यावरण को दूषित करती है। उन्होनें कहा कि हम सरकार को विश्वास दिलाते है कि प्रदूषण के सभी मानकों को हम पूरा करेगें। उन्होंनें कहा कि सरकार यदि चाहे तो वे सभी मिलकर ट्रीटमेंट प्लांट लगा देगें। उन्होनें कहा कि हम सरकार से यह मांग करते है कि हमें कोई और जगह दी जाए और जब तक कोई वैकल्पिक जगह नहीं मिलती उन्हें यहीं काम करने दिया जाए। प्रदीप दूबे ने कहा कि सन 2031 में सरकार द्वारा मास्टर प्लान में डांईग व वाशिंग जोन फतेहपुर बिल्लौच में बनाने का प्रावधान है। उन्होनें कहा कि हमारी सरकार से प्रार्थना है कि सन 2031 वाले प्लान को जल्दी से जल्दी अमल में लाया जाए तब तक हमें यहीं काम करने दिया जाए। बैैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि कल दिनाक 30 मार्च को जिला उपायुक्त कार्यालय पर अपनी मागों को लेकर एक विशाल धरना प्रर्दशन किया जाएगा और उपायुक्त को अपनी मागों का ज्ञापन सौंपा जाएगा।
इस अवसर पर प्रदीप दूबे, दीनानाथ, सुन्दर नागर, पवन, बिपिन पटले, रामकृष्ण शर्मा, राकेश कुमार, सुशील कुमार, प्रकाश चौहान, रवि, अजय गिरी, मुकेश, राजकुमार, महीपाल, अक्षय, मनोज, अमित कुमार, जयंत, मनीष, विकास, अनिल गिरी, मौ.शमशाद, रविन्द्र, बिजेन्द्र, महीपाल, मोतीलाल, मन्नू सिंह, नरेश कुमार, रामबीर सिंह, विशाल, जाकिर, अशोक, सिराज अहमद, मंसूरी, माजिद, शकील अहमद आदि मौजूद थे।