हटाया अवैध अतिक्रमण व अवैध निर्माणों को तोड़ा
Star Khabre, Faridabad; 05th November : नगर निगम तोडफ़ोड़ विभाग ने दो दिन से फरीदाबाद एनआईटी क्षेत्र में अभियान चलाया हुआ है जिसके तहत मार्किट से अवैध अतिक्रमण व अवैध निर्माणों को तोड़ा जा रहा है। बीते दिन यानि मंगलवार को प्रशासन ने सैक्टर 49 स्थित सैनिक कालोनी व अरावली विहार में जमकर तोडफ़ोड़ की। जबकि बुधवार को पांच नंबर मार्किट से अवैध अतिक्रमण हटाया गया। दूसरी ओर चार नंबर शमशान घाट के पास झुग्गियों को तोडऩे पहुंची टीम ने झुग्गियों वासियों के आग्रह पर उन्हें दीवाली तक का टाइम दे दिया। अब इन झुग्गियों पर दीवाली के बाद कार्रवाई की जाएगी।
बुधवार को सुबह सुबह नगर निगम का तोडफ़ोड़ दस्ता पुलिस बल के साथ एनआईटी पांच नंबर मार्किट पहुंच गया। जहां उन्होंने मार्किट में हो रहे अवैध अतिक्रमण को हटाया। मंगलवार को सैनिक कालोनी में जिन लोगों ने अपने फ्लैटों के लिए निर्धारित पार्किग एरिया में अवैध रूप से फ्लैटों का निर्माण किया है, उनमें तोडफ़ोड़ करते हुए सीलिंग की कार्रवाई की गई। पिछले काफी समय से उपरोक्त एरिया में अनेक बिल्डर पार्किंग के लिए निर्धारित स्थानों पर फ्लैट बना रहे थे। इस संदर्भ मे शिकायत मिलने के बाद ज्वाइंट कमिश्नर टाऊन नरहरि बांगड ने सर्वे विभाग एवं एसडीओ बिल्डिंग को जांच के आदेश दिए। श्री बांगड़ ने इस मामले में एक कमेटी गठित की और सैक्टर 49 में सर्वे करवाया। सर्वे में करीब 50 ऐसी ईमारत चिहिंत की गई, जिनमें डबल यूनिट व पार्किंग एरिया में अवैध रूप से फ्लैट बनाए गए थे। कमेटी की रिपोर्ट आते ही तत्काल ज्वाइंट कमिश्नर नरहरि बांगड ने उनके नक्शे व कंपलीशन प्रमाणपत्र रद्द कर दिए। इस कार्रवाई के बाद श्री बांगड ने एसडीओ बिल्डिंग पदम भूषण को सभी अवैध निर्माणों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इन निर्देशों पर अमल करते हुए बुधवार को एसडीओ पदमभूषण ने बिल्डिंग इंस्पेक्टर डीके सोलंकी के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर तोडफ़ोड़ की कार्रवाई को पूर्ण कुशलता के साथ अंजाम दिया। इस मौके पर तीन बिल्डिंगों पर सील भी लगाई गई। इस कार्रवाई में ड्यूटी मजिस्टे्रट के तौर पर एक्सईएन वीरेंद्र कर्दम एवं सैनिक कालोनी पुलिस चौकी प्रभारी योगेश कुमार भारी पुलिस फोर्स के साथ उपस्थित थे।
एसडीओ पदम भूषण ने बताया कि निगम प्रशासन ने सैक्टर 49 में ग्राऊंड फ्लोर को वाहन पार्किंग के लिए स्थान निर्धारित किया है। बकायदा नक्शों पर इसकी स्वीकृति प्रदान की गई है। पंरतु अनेक बिल्डरों ने अधिक मुनाफे के लालच में पार्किंग के लिए निर्धारित स्थान पर फ्लैट बना दिए हैं। इसके अलावा अनेक बिल्डरों ने तीन फ्लैटों के लिए स्वीकृत नक्शों को तरोड़ मरोड़कर वहां डबल यूनिट के तौर पर 6 फ्लैटों का निर्माण कर दिया है, जोकि पूर्णतया गैरकानूनी हैं। पदम भूषण के अनुसार ज्वाइँट कमिश्नर श्री बांगड ने स्पष्ट तौर पर निर्देश जारी किए हैं कि जिन बिल्डरों ने सभी नियमों को ताक पर रखकर यह कार्य किया है, उन्हें किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि जल्द ही फिर से तोडफ़ोड़ व सीलिंग की कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा। वहीं बुधवार को पांच नंबर-मार्किट से अतिक्रमण हटाया गया है। उन्होंने बताया कि कल एक नंबर-मार्किट से अतिक्रमण हटाया जाएगा।
एनआईटी में तोडफ़ोड़ विभाग ने चलाया अभियान
Leave a comment
Leave a comment