Star khabre, Faridabad; 15th October : सेक्टर-7ए हाऊसिंग बोर्ड कालोनी में पिछले 6-7 महीनों से बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों की समस्या को लेकर आज दर्जनों लोग हाऊसिंग बोर्ड सेक्टर-7ए के प्रधान गोल्डी बरेजा(तरूण)के नेतृत्व में नगर निगम मुख्यालय पहुंचे और अपना रोष प्रकट किया। कालोनीवासियों ने निगमायुक्त की गैरमौजूदगी में अपना ज्ञापन एक्सईएन हरचरण सिंह को सौंपा। ज्ञापन में कालोनीवासियों ने बताया की कालोनी में स्ट्रीट लाइटें बंद होने से स्थिति यह है कि शाम छह बजे के बाद अंधेरा हो जाता है जिसकी वजह से औरतों और बच्चों को घर से बाहर निकलने में डर लगता है।
हाऊसिंग बोर्ड सेक्टर-7ए के प्रधान गोल्डी बरेजा(तरूण) ने बताया कि अंधेरा होने की वजह से कालोनी में कई तरह के असामाजिक तत्व सक्रिय हो जाते है जो अंधेरे का फायदा उठाने की फिराक में रहते है। उन्होनें बताया कि इस समस्या को लेकर उन्होनें कई बार स्थानीय निगम कार्यालय में शिकायत की और एक्सईएन व एसडीओ को भी अवगत कराया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। हर बार हमें यह कह दिया गया कि ना तो हमारे पास लेबर है और ना ही सामान तो हम काम कैसे करें। गोल्डी बरेजा(तरूण) ने बताया कि यह हाल सिर्फ सेक्टर 7ए का ही नहीं है अपितु समस्त सेक्टर-7 और 8 की भी स्थिति भी ऐसी ही है। गोल्डी बरेजा(तरूण) ने ज्ञापन के माध्यम से निगम अधिकारियों से विन्रम प्रार्थना की कि रोशनी का त्यौहार दीपावली नजदीक है इसलिए लोगों की आस्था और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस समस्या का जल्द से जल्द निपटारा किया जाए। एक्सईएन चरण सिंह ने लोगों की बात सुनने के बाद उन्हें आश्वासन दिया की आज से ही उनकी इस समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए कारवाई शुरू हो जाएगी आगे उन्हें इस तरह परेशान नहीं होना पड़ेगा। इस मौके पर मदन लाल,बलदेव राज,मनोज फौगाट,मनोहर सिंह अरोड़ा,समीर भुगरा,कुलदीप सिंह, जे.एल मेहता, मनीष, रामरतन, पी.सी वधवा, विशाल बरेजा, कृष्ण लाल अरोड़ा,पंकज,यशराज पाल इत्यादि लोग मौजूद थे।