Star Khabre, Faridabad; 09th October : समूचे प्रदेश में बेहिसाब हा रहे बिजली बिलों से जनता में हाहाकार मची हुई है। अनाप शनाप बिजली बिलों से पूरी पब्लिक परेशान है। फरीदाबाद में बिजली की बढे हुए बिलों की समस्या को लेकर शहरवासियों ने जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया और सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। सेक्टर 12 लघु सचिवालय पर युवा समाजसेवी बालकिशन वशिष्ठ चेयरमैन के नेतृत्व में भारी संख्या में पहुंचे शहरवासियों ने जमकर हरियाणा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और उसके उपरांत सिटी मजिस्ट्रेट गौरव अंतिल को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे बालकिशन वशिष्ठ चेयरमैन ने बताया कि अनाप शनाप आ रहे बिजली के बिलों से फरीदाबाद की जनता बेहाल है। लोगों को समझ नही आ रहा है कि बिजली का बिल भरें या फिर बच्चों की पढाई व घर का खर्च चलाएं। एक अप्रैल से नया टैरिफ लागू किया गया है।
बढी दरों के साथ साथ प्रदेश की जनता पर पिछले तीन से चार महीने के एरियर का बोझ डाल दिया गया है। श्री वशिष्ठ ने कहा कि बिजली के बिलों ने प्रदेश की जनता की नींद उडा दी है। सरकार ने जनता से अच्छे दिनों का वायदा किया था लेकिन सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरा होने से पहले ही जनता के बुरे दिन शुरू हो गए हैं। बिजली दरों में ही वृद्धि नहीं हुई बल्कि चार चार महीने से उपभोक्ताओं के बिल नही आ रहे जिनके आ रहे हैं उनके बेहिसाब आ रहे हैं। बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा जनता को भुगतना पड रहा है। एक मध्यम व गरीब तबके के लोगों को कर्ज लेकर बिजली के बिलों का भुगतान करना पड रहा है। हरियाणा के मुकाबले दिल्ली और उत्तरप्रदेश में बिजली दरें काफी कम हैं दिल्ली की तरह हरियाणा में बिजली दरों का निर्धारण किया जाए। तभी प्रदेश की जनता का भला हो पाएगा।
मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट गौरव अंतिल को सौंपा गया जिसमें मुख्यरूप से गांव वजीरपुर, इंद्रा कांपलेक्स, हनुमान नगर, भारत कालोनी, जीवन नगर, करूणा नगर से आए लोगों के साथ युवा समाज सेवी बालकिशन वशिष्ठ, तुहीराम शर्मा, संदीप शर्मा, भोपाल खटाना, अन्नू पंडित, देवेंद्र वशिष्ठ, सोनू, सोनू शर्मा, अशोक पाराशर, अनुज शर्मा, मनोज कुमार, डॉक्टर सुखबीर, डॉक्टर संदीप, अमन, अजय शर्मा, रहुमुददीन, मुश्ताक खान, लोकेश, अरूण कुमार, मनोज कुमार, मांगेराम, ज्ञासी राम, दयाराम, पवन मुख्यरूप से शामिल थे।