Star Khabre, Faridabad; 05th October : फरीदाबाद नगर निगम चुनाव का भविष्य अब 13 अक्टूबर को तय हो जाएगा। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने आज इस मामले की सुनवाई करते हुए अगली तारीख 13 अक्टूबर दी है। कोर्ट ने आठ दिनों का समय देते हुए कहा है कि 13 अक्टूबर को इस मामले में अंतिम सुनवाई होगी। इसके बाद हाईकोर्ट इस मामले पर अपना फैसला सुना देगी। उम्मीद जताई जा रही है कि 13 अक्टूबर को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट अपना फैसला नगर निगम के पक्ष में सुना सकता है। यदि ऐसा हुआ तो फिर चुनाव दिसंबर में होने संभव है लेकिन यदि फैसला निगम के खिलाफ गया तो फिर चुनाव इस साल नहीं हो पाएंगे। सोमवार को हुई सुनवाई से मामला नगर निगम के पक्ष में होता नजर आ रहा है लेकिन अभी आठ दिन बाद यानि 13 अक्टूबर को होने वाली अंतिम सुनवाई के बाद ही इस मामले पर स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकेगा।
गौरतलब है कि नई वार्ड बंदी से खफा नगर निगम के पूर्व सिनियर डिप्टी मेयर मुकेश शर्मा, डिप्टी मेयर राजेन्द्र भामला ,पूर्व पार्षद योगेश धींगडा व कांगेसी नेता लखन सिंगला ने हाई कोर्ट मे अपनी याचिका दायर करके वार्डबंदी पर रोक लगाने की मांग की थी। इस पर कोर्ट ने वार्डबंदी पर कुछ दिन के लिए स्टे लगा दिया था। सोमवार को हाईकोर्ट ने इस मामले में अगली सुनवाई की तारीख 13 अक्टूबर की दे दी है। अब 13 अक्टूबर को इस मामले में अंतिम सुनवाई होगी। तब तक कोर्ट द्वारा वार्डबंदी पर लगाया गया स्टे बरकरार है।