Star Khabre, Faridabad; 29th September : सेव अरावली संस्था के सदस्य कैलाश बिधूड़ी व हरेन्द्र सिंह ने सीएम विडों पर एक शिकायत दी है जिसमें कहा गया है कि अनखीर गांव में 61,कीला नम्बर 8,9,13,14 जोकि गैर मु.पहाड़ का रकबा है और पंजाब वन संरक्षण अधिनियम के अन्र्तगत रिर्जव रकबा है व वन संरक्षण के इस क्षेत्र में अवैध खनन,पेड़ काटना इस तरह की कोई भी गतिविधि करना गंभीर अपराध है। शिकायत में कहा गया है कि उक्त रकबा पर रवीश त्रिहेन द्वारा गलत तरीके से अवैध खनन करके पत्थर निकाले जा रहे है। इसके अलावा सैकडों पेड़ो को काटकर पर्यावरण व अरवाली वन को भारी तादाद में नुकसान पहुंचाया जा रहा है। जबकि इस एरिया में माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने किसी भी प्रकार के अवैध खनन करना व पेड़ो को किसी भी प्रकार का नुकसान पहुंचाने पर रोक लगाई हुई है। सेव अरावली संस्था के सदस्यों ने शिकायत में बताया है कि उन्होनें वहां पहुंचकर इस कार्य में लिप्त लोगों को समझाया कि वे गलत और गैरकानूनी काम कर रहे है तो उन्होनें योजनाबन्ध तरीके से कटे और उखड़े पेड़ो को जेसीबी और पोकलैंड मशीन की सहायता से मलबे में दबाकर सबूत मिटाने की कोशिश की। उन्होनें शिकायत में कहा है कि रवीश त्रिहेन मौके पर स्वंय मौजूद था ,सारे घटनाक्रम को सेव अरावली संस्था के सदस्यों ने कैमरे में कैद कर लिया व फोटो भी खींच लिए। संस्था के सदस्यों ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि उक्त दोषीगण के खिलाफ उचित कानूनी कारवाई की जाए।