Star Khabre, Faridabad; 14 September : नगर निगम के पूर्व पार्षद राजेश भाटिया ने आज प्रैस को जारी ब्यान में घोषणा करते हुए कहा कि सरकार द्वारा बिजली विभाग द्वारा बड़े हुए दामों के विरोध में शुक्रवार को विशाल धरना प्रदर्शन करेंगे। बिजली के बड़े हुए रेटों के खिलाफ आवाज़ उठाते हुए राजेश भाटिया ने कहा कि जहां प्रदेश में भाजपा सरकार विकास के खोखले दावे करके जनता को बहका रही है वही बिजली के रेटों में अंधाधुध बढोतरी करके भाजपा ने जनता के साथ विश्वासधात किया है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व की सरकारो ंने बिजली के रेट तो अवश्य बढ़ाये थे लेकिन औसत रूप से ना कि अंधाधुंध लूटखसोट मचा कर।
भाटिया ने कहा कि बिजली के अंधाधुंध रेट बढ़ा कर एक तरफ जनता पर नाजायज दबाव बनाया जा रहा है जिसे जनता बिल्कुल भी स्वीकार नहीं करेगी। भाजपा के अच्छे दिन लाने व मंहगाई कम करने के झूठे वायदे जो सरकार ने किये थे वह वायदे केवल किताबों में सिमट कर रह गये है व जनता को अच्छे दिनों की बजाये बुरे दिनों में धकेला जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिजली के बिल जो कि पहले दो महीने में उपभौक्ताओं को भरना पड़ता था अब वह बिल भी सरकार चार महीने में उपभौक्ता तक पहुंचाने का काम करने जा रही है जिससे एक मार और उपभौक्ता पर पडेगी क्योकि दो महीने के बिल में बिजली का रेट जहां लगभग 6 रूपये प्रतियूनिट घरेलू पडती थी चार महीने बाद वह यूनिट लगभग 8 से 9 रूपये तक पडेगी जो कि अतिरिक्त बोझ होगा।
भाटिया ने कहा कि जनता के ऊपर नाजायज बड़े हुए रेटों की बढ़ोतरी व चार महीनों के अंतराल में आने वाले बिलों के खिलाफ जल्द ही एक प्रदर्शन सब डिवीजन न0 2 पर किया जायेगा ताकि जनता की आवाज तक बहरी सरकार के कानों तक पहुंचाया जा सके। भाटिया ने शहर की सभी सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं सहित समाजसेवियों, राजनेताओं, शिक्षाविदो सहित उद्योगपतियों से अपील की है कि हमारे इस कदम को और मजबूत करने के लिए जनता का सहयोग करें।