Star khabre, Faridabad; 15th August : उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए के दीक्षांत समारोह में प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार आगामी 21 अगस्त को प्रातः 11 बजे भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्यथिति के रूप में शिरकत करेंगी।
उपायुक्त विक्रम सिंह ने आज राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर कार्यक्रम स्थल का दौरा कर तैयारियों का जायजा लेकर आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि जिस भी अधिकारी को जो दायित्व सौंपा गया उसे पूरी निष्ठा के साथ पूरा करना सुनिश्चित करें। साथ ही उस कार्य को निर्धारित समय अवधि पर ही पूरा करवाना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर जे सी बोस विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एस के तोमर, डीसीपी मुख्यालय अभिषेक जोरवाल, एडीसी डॉ आनंद शर्मा, नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल, डीसीपी ट्रैफिक उषा, एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद, एसडीएम फरीदाबाद शिखा अंतिल, एसडीएम बड़खल अमित मान, नगराधीश अंकित कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।