Star khabre, Faridabad; 13th September : विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त विक्रम सिंह व फरीदाबाद पुलिस आयुक्त ओपी नरवाल ने जिला में फ्लैग मार्च निकालते हुए कानून एवं व्यवस्था बनाएं रखने का संदेश दिया।
जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य आमजन द्वारा अपने मताधिकार का स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से प्रयोग करने के लिए आश्वस्त करना और वहीं अपराधियों में भय पैदा करना है ताकि चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनी रहे और आमजन निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने कहा की जिला फरीदाबाद के सभी विधानसभा क्षेत्रों में 1650 पोलिंग स्टेशन बनाए गए है और इस बार 181 नए बूथ बनाए गए हैं। जिससे आमजन को सुविधा रहेगी कि वह अपने घर के पास ही मतदान कर सके। हाईराइज सोसाइटियों में 57 और स्लम एरिया में 54 नए बूथ बनाये गए है। जहां 1500 से अधिक वोटरों की संख्या है वहां सहायक बूथों को भी बनाया जाएगा। साथ ही 85 प्लस तथा दिव्यांग मतदाताओं को घर से ही मतदान का अवसर दिया जाएगा। बुजुर्ग मतदाताओं के लिए पोलिंग बूथ स्टेशन पर व्हीलचेयर की भी व्यवस्था भी की गयी है।
पुलिस उपायुक्त ओपी नरवाल ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार आम विधानसभा चुनाव-2024 में कानूनों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। जिला में एसएसटी और एफएसटी की टीमें लगा दी गयी है और हर संदिग्ध व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने मतदाताओं से आह्वान किया कि वे शांतिपूर्वक मतदान करें। कानून व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का पूर्ण सहयोग दें।
फ्लैग मार्च की शुरुआत सेक्टर-21, पुलिस आयुक्त कार्यालय से की गई। इस दौरान जिला की सभी 6 विधानसभा क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकालते हुए पूर्ण मुस्तैदी का संदेश भी दिया गया। जिसमें बड़ी संख्या में पुलिस बल व अर्धसैनिक बल ने हिस्सा लिया। फ्लैग मार्च पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर-21 सी से चलकर सेक्टर-21 डी, भगत सिंह चौक, नीलम चौक, बाटा पुल, हार्डवेयर चौक, सोहना T-पॉईंट, बल्लभगढ़ पुल, अम्बेडकर चौक, ऊंचा गांव चुंगी, चंदावली पुल बाईपास रोड होते हुए सेक्टर-3 बाईपास रोड, सेक्टर-8 बाईपास रोड से सेक्टर-12 पर समापन हुआ।
फ्लैग मार्च के दौरान मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा संबंधित थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, साथ ही स्टैटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) और उड़न दस्ता टीम (एफएसटी) को भी चेक किया गया व स्टाफ को शराब तस्करी, अवैध नगदी के आवागमन व अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं/पदार्थों पर रोक लगाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान सभी जोन के डीसीपी तथा एसीपी, थाना प्रभारी सहित सभी संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे