Star khabre, Chandigarh; 16th September : उद्योगपतियों ने हर तरफ से निराश होकर अब यू.टी. प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। व्यापारी एकता मंच ने 12 और 13 सितम्बर को दोनों इंडस्ट्रियल एरिया पूर्ण रूप से बंद रखने की घोषणा की है। चंडीगढ़ प्रैस क्लब में उद्योगपतियों ने बताया कि 12 सितम्बर को व्यापारी अपनी लग्जरी कारों के साथ नोटिस रद्द करने के लिए भीख मांगेंगे।
शहर के व्यापारियों को अपने हितों को लेकर जागरूक करेंगे। इसके बाद 13 सितम्बर को भीख की राशि और नोटिसों के साथ प्रशासन के दरबार में नोटिस रद्द की गुजारिश करेंगे। प्रशासन को अपील करेंगे कि उनके द्वारा इकट्ठी की गई भीख की राशि से ही नोटिस रद्द किए जाएं। प्रशासन नहीं माना तो व्यापारी वर्ग अपने-अपने व्यवसाय परिसर की चाबियां प्रशासन को सौंप चंडीगढ़ से पलायन की सौगन्ध लेंगे। उद्योगपतियों का कहना है कि प्रशासन की ओर से निरंतर तंग करने के लिए मिसयूज और वायलेशन के नोटिस भेजे जा रहे हैं। इस कारण अब कारोबार करना मुश्किल हो गया है।
उद्योगपति गवर्नर कटारिया से भी मुलाकात कर चुके हैं। 29 अगस्त को उद्योगपतियों ने प्रशासन और गृह मंत्रालय के खिलाफ मांगों का लेकर प्रदर्शन किया था। उद्योगपतियों ने प्रशासन को अल्टीमेटम दिया था कि दस दिन में समस्याएं हल न हुई तो चंडीगढ़ बंद करेंगे। दस दिन में कुछ नहीं होने पर अब उद्योगपति अपना कारोबार बंद कर रहे हैं। उद्योगपतियों की कई समस्याएं हैं, जो 15 साल से लंबित हैं।
News Source : PunjabKesari