Star khabre, Faridabad; 16th September : हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर फरीदाबाद जिला में आदर्श आचार संहिता की दृढ़ता से पालना सुनिश्चित की जा रही है। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि एसएसटी सहित एफसीटी व वीएसटी टीम हर राजनीतिक गतिविधियों पर पारखी नजर बनाए हुए है और टीम की सक्रियता के परिणामस्वरूप फरीदाबाद जिला में अब तक चुनाव आचार संहिता के दौरान अवैध रूप से ले जाए जा रहा करीब ढाई करोड़ रुपए कैश सीज किए जा चुका है। इतना ही नहीं आबकारी विभाग की ओर से गठित जांच टीम द्वारा करीब 4800 लीटर अवैध शराब पकड़ी जा चुकी है जिसकी कीमत 17 लाख रुपए आंकी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया की विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आबकारी विभाग द्वारा जिले में स्थित विभिन्न ठेकों का भी निरीक्षण करते हुए उनके रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। निरीक्षण के दौरान अब तक 39 मामलों में अनियमितता पाई गई है, जिस पर संज्ञान लेते हुए सभी मामलों में आगामी नियमानुसार कार्यवाही हेतु आबकारी एवं कराधान आयुक्त हरियाणा पंचकूला को भेजा गया है। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुञ्चत सामान्य, खर्च व पुलिस पर्यवेक्षकों द्वारा भी चुनावी प्रक्रिया के मद्देनजर समयानुसार निरीक्षण किए जा रहे हैं। हाल ही में जिला में नियुक्त खर्च पर्यवेक्षक समथा मुल्लमुडि के निर्देशानुसार एफएसटी और आबकारी विभाग की टीम द्वारा विधानसभा क्षेत्र फरीदाबाद, तिगांव और एनआईटी का निरीक्षण किया गया जिसके दौरान एक अहाता पर निर्धारित बिक्री समय के बाद खोलने के उललंघना में सील कर दिया गया है।+
पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने में प्रशासन सजग : डीसी
डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुरूप विधानसभा चुनाव-2024 में किसी भी रूप से चुनाव प्रक्रिया में नियमों की अवहेलना न हो इस पर पूरा फोकस रखा जा रहा है।पूर्ण पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ भयमुक्त माहौल में शांतिप्रिय ढंग से चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराने में प्रशासन पूरी तरह से सजग एवं सतर्क है।उन्होंने कहा की जिला फरीदाबाद के सभी विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1650 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं और विगत लोकसभा चुनाव की अपेक्षा इस बार 181 बूथ भी बनाए गए हैं। जिससे आमजन को मतदान प्रक्रिया में भागीदार बनने में सुविधा रहेगी कि वह अपने घर के पास ही मतदान कर सके। उन्होंने बताया कि हाईराइज सोसायटी में 57 और स्लम एरिया में 54 नए बूथ बनाए गए है जहां 1500 से अधिक वोटर की संख्या है वहां सहायक बूथ भी बनाया जाएगा। साथ ही 85 प्लस तथा दिव्यांग मतदाताओं को घर से ही मतदान का अवसर दिया जा रहा है। बुजुर्ग मतदाताओं के लिए पोलिंग बूथ स्टेशन पर व्हीलचेयर की भी व्यवस्था भी की गयी है।
मतदाता जागरूकता की दिशा में प्रशासन निभा रहा है अग्रणी भूमिका :
जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित करने की दिशा में प्रशासन सक्रिय भूमिका निभा रहा है।डीसी ने बताया कि स्वीप गतिविधियों के नोडल अधिकारी एवं एडीसी डा.आनंद शर्मा की देखरेख में जागरूकता कार्यक्रम जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों में चलाए जा रहे हैं। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए ब्रांड एंबेसडर के रूप में शूटर मनु भाकर अपनी अपील से लोगों को आगामी विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित कर रही है। जिला के शैक्षणिक संस्थानों में नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम, मतदाता जागरूकता रैली सहित शपथ दिलाकर वोट प्रतिशतता बढ़ाने की दिशा में सकारात्मक कदम बढ़ाए जा रहे हैं।