Star khabre, Haryana; 22nd October : हरियाणा में सीएम नायब सिंह सैनी की सरकार पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ काफी सख्ती से पेश आ रही है। हरियाणा सरकार की ओर से साफ फरमान जारी किया गया है कि अगर किसी किसान को पराली जलाते पकड़ा जाएगा, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में अभी तक 100 से अधिक किसानों के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है। अब आज यानी 22 अक्टूबर को सीएम सैनी की सरकार ने पराली जलाने के मामले में एक और सख्त कदम उठाया और कृषि विभाग के 24 कर्मचारियों को एक साथ सस्पेंड कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, सैनी सरकार ने पराली जलाने के मामले में कृषि विभाग के अधिकारियों के खिलाफ ये एक्शन लिया है। इससे हरियाणा की राजनीति में तहलका मच गया है, दूसरी ओर किसान भी कार्रवाई होने के भय में जी रहे हैं। हालांकि विपक्ष ने सैनी सरकार के इस फैसले का खूब विरोध और कहा कि किसानों के खिलाफ कार्रवाई कर पराली जलाने पर रोक लगाने का तरीका सही नहीं है। इसके लिए सैनी सरकार को कोई और रास्ता निकालना चाहिए।
News Source : PunjabKesari