Star khabre, Faridabad; 24th October : हरियाणा के फरीदाबाद जिले के थाना भूपानी क्षेत्र में आर्म्स एक्ट के आरोपी को पकड़ने गई CIA टीम के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। टीम के साथ आरोपी के परिजनों ने हाथापाई की है। इसमें सब इंस्पेक्टर और 5 अन्य पुलिसकर्मियों को चोटें लगी हैं। हालांकि, हाथापाई के बाद भी टीम ने आरोपी को पकड़ा और पुलिस के हवाले किया है। उस पर कार्रवाई के साथ हाथापाई के मामले की जांच की जा रही है।
मुखबिर की सूचना पर रेड करने पहुंची थी टीम
CIA के सब इंस्पेक्टर सत्यवान की ओर से पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया है कि वह गुरुवार को अपनी टीम के साथ आर्म्स एक्ट में वांछित आरोपी जतिन उर्फ जीतू को पकड़ने गए थे। उनके साथ टीम में हेड कॉन्स्टेबल संदीप, विकास आशु, जगदीश और मुकेश भी थे।
टीम को सूचना मिली थी आरोपी इस समय भूपानी गांव में ही मौजूद है। इस सूचना पर जब वे आरोपी को पकड़ने के लिए भूपानी गांव पहुंचे तो वहां HDFC बैंक के पास एक कपड़े की दुकान पर आरोपी बैठा था। आरोपी को कन्फर्म करने के लिए जब टीम ने उससे उसका नाम पूछा तो उसने बताया कि उसका नाम जीतू है।
छीना-झपटी में आरोपी के कपड़े फटे
उसी समय टीम ने आरोपी को दबोचने की कोशिश की, लेकिन वह जोर जबरदस्ती कर भाग निकला। इस छीना-झपटी में आरोपी के कपड़े भी फट गए। इसके बाद टीम उसका पीछा करते हुए उसके घर तक पहुंच गई। वहां आरोपी घर के बाहर खड़ा चिल्ला रहा था।
उसकी आवाज सुनकर घर से एक बुजुर्ग महिला और पुरुष निकला। उन्होंने चिल्लाने का कारण पूछा तो आरोपी ने बता दिया कि उसे गिरफ्तार किया जा रहा है। इस पर बुजुर्गों ने गिरफ्तारी का विरोध किया। उन्होंने चिल्लाकर अन्य परिजनों और आसपास के लोगों को भी इकट्ठा कर लिया।
कानून का डर दिखाकर लोगों को पीछे हटाया
लोगों ने जीतू की गिरफ्तारी का विरोध किया, लेकिन जब CIA टीम जबरदस्ती आरोपी को गिरफ्तार कर ले जाने लगी तो परिजनों ने टीम के साथ धक्कामुक्की शुरू कर दी। इसके बाद हाथापाई भी शुरू हो गई। इस दौरान टीम के चोटें आईं।
हालांकि, टीम ने कानून का डर दिखाकर परिजनों और पड़ोसियों को पीछे हटने की चेतावनी दी। इसके बाद वे पीछे हटे और टीम ने आरोपी को पकड़कर कार में बैठा लिया। SI का कहना है कि एक युवक ज्यादा विरोध कर रहा था, उसे भी पकड़ने की कोशिश की गई, लेकिन वह फरार हो गया।
हाथापाई के दौरान SI सत्यवान समेत अन्य सभी 5 कर्मियों को भी चोटें लगी हैं। टीम ने आरोपी को छुड़वाने की कोशिश करने वाले लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दी है।
News Source : DainikBhaskar