Star khabre, Chandigarh; 25th October : फेस्टिवल सीजन में मार्केट में बढ़ती भीड़ और ट्रैफिक जाम को कम करने के लिए चंडीगढ़ पुलिस ने शहर के कई स्कूलों में अस्थाई पार्किंग की व्यवस्था की है। सैक्टर-22, 19, 17, 18, 34, 35, 36 और मनीमाजरा समेत विभिन्न मार्केटों में वाहनों के पार्किंग हेतु दिशा-निर्देश बोर्ड भी लगाए गए हैं, जिससे आने वाले लोगों को अस्थाई पार्किंग स्थान का आसानी से पता लग सके।
पुलिस ने मार्केट की पार्किंग में तैनात कर्मचारियों और सिक्योरिटी गार्ड को निर्देश दिए हैं कि पार्किंग फुल होने की स्थिति में वे वाहन चालकों को नजदीकी स्कूलों की अस्थाई पार्किंग में वाहन खड़ा करने के लिए मार्गदर्शन करें। साथ ही, दुकानदारों द्वारा नियुक्त प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड भी पार्किंग व्यवस्था में सहायता कर रहे हैं।
लाउडस्पीकर से जागरूकता अभियान
शाम के समय भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस लाउडस्पीकर के माध्यम से वाहन चालकों को स्कूलों में पार्किंग करने के लिए प्रेरित कर रही है। ट्रैफिक पुलिस सड़क पर खड़े वाहनों पर भी कैंप लगाकर चालान भी काट रही है, जिससे सड़क पर अव्यवस्थित रूप से खड़े वाहनों पर अंकुश लगाया जा सके।
चंडीगढ़ कार्निवाल की तैयारी भी जोरों पर
इसी बीच, चंडीगढ़ टूरिज्म विभाग शुक्रवार से तीन दिवसीय चंडीगढ़ कार्निवाल का आयोजन करने जा रहा है। पहले दिन शाम 7 बजे सूफी गायक सतिंदर सरताज अपनी प्रस्तुति देंगे। दूसरे दिन ‘फेरो फ्लुइड’ बैंड लाइव परफॉर्म करेगा, और समापन दिवस पर मोहम्मद इरफान अपने गानों से समां बांधेंगे।
कार्निवाल का उद्घाटन दोपहर 12 बजे होगा और इसके बाद प्रशासक परेड को हरी झंडी दिखाएंगे, जिसमें गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ आर्ट्स के छात्रों द्वारा बनाई गई आकर्षक झांकियां भी शामिल होंगी।
news Source :DainikBhaskar